क्रिकेट लीग की दुनिया में IPL की तूती यूं ही नहीं बोलती. उसका डंका बजता है क्योंकि क्रिकेट का रोमांच तो इस लीग में बेमिसाल होता ही है साथ ही साल दर साल नए रिकॉर्ड्स के आयाम गढ़े जाते हैं. 13वें सीजन की तो शुरुआत ही एक बहुत बड़े रिकॉर्ड के साथ हुई है. दरअसल, चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला गया IPL-13 का ओपनिंग मुकाबला, दुनिया के किसी भी लीग के ओपनिंग मैच के मुकाबले सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बन गया है. BARC की रेटिंग के अनुसार इस मुकाबले को तकरीबन 20 करोड़ लोगों ने देखा है. मतलब, BCCI की लीग के ओपनिंग मैच की व्यूअरशिप की तादाद ओपनिंग डे पर किसी भी लीग के मुकाबले सबसे ज्यादा हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की इस शुरुआती सफलता को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) ने ट्विटर पर शेयर किया है.
As per BARC, an unprecedented 20crore people tuned in to watch the match. Highest ever opening day viewership for any sporting league in any country- no league has ever opened as big as this. @IPL @SGanguly99 @UShanx @DisneyPlusHS
- Jay Shah (@JayShah) September 22, 2020
CSK जीता था ओपनिंग मुकाबला
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL 2020 के ओपनिंग मुकाबले को 5 विकेट से जीता था. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा था, जिसने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई की टीम ने अंबाती रायडू के 48 गेंदों पर बनाए 71 रन और फैफ डू प्लेसि के 44 गेंदों पर 58 रन की पारी की बदौलत इस मुकाबले को 4 गेंद पहले ही जीत लिया.
धोनी की 100वीं जीत
कमाल की बात ये है कि IPL-13 के ओपनिंग मुकाबले में जीत के साथ धोनी ने बतौर कप्तान अपनी 100वीं IPL जीत भी दर्ज की और ये कामयाबी हासिल करने वाले IPL इतिहास के इकलौते कप्तान बने.
ये भी IPL 2020: राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी के साथ उतर सकती है CSK, क्या मुरली विजय होंगे बाहर?
(IPL 2020 की सबसे खास कवरेज मिलेगी TV9 भारतवर्ष पर. देखिए हर रोज: 'रेगिस्तान में महासंग्राम')