6 महीने का ये बच्चा कर रहा वॉटर स्कीइंग, ऐसा तूफानी वीडियो पहले नहीं देखा होगा

सोशल मीडिया पर एक छह महीने के बच्चे ने गजब ढाया हुआ है और लोग उसकी डेरिंग को देख दंग रह जा रहे हैं. बच्चे के इस वायरल वीडियो में आप उसे बिलकुल किसी प्रोफेशनल की तरह वेक बोर्डिंग करते हुए देख सकते हैं. जिस कॉन्फिडेंस और बेफिक्री के साथ ये बच्चा पानी के ऊपर वेकवोर्ड पर खड़े हो कर बैलेंस बना रहा है. ये देखकर कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ इस बच्चे की सेफटी के लिए डर रहे हैं.

इस बच्चे का नाम रिच है और ये वीडियो इसी के नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि मैं अपने छठे महीने के बर्थ डे पर वॉटर स्कीइंग करने गया. ये वाकई में बड़ा काम है. बच्चे के इंस्टाग्राम अकाउंट को उसके पेरेंट्स ही मैनेज करते है. वे अक्सर रिच की आउट डोर एक्टिविटीज के फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं.
I went water skiing for my 6 month birthday. Apparently that’s a big deal… #worldrecord
A post shared by Rich Casey Humpherys (@richcaseyhumpherys) on Sep 12, 2020 at 7:04pm PDT

सोशल मीडिया पर रिच के इस तूफानी वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे है. साथ ही कमेंट में रिच के फ्यूचर प्लान्स के बारे में भी पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आगे क्या, बन्जी जंपिग'. वहीं एक अन्य यूजर ने रिच को सुपर किड बताया. रिच के इस वीडियो और फोटो पोस्ट को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इंस्टाग्रम पर लाइक कर चुके हैं.

अन्य समाचार