पायल घोष पर फूटा हुमा कुरैशी का गुस्सा, बोलीं- सालों की मेहनत एक आरोप के चलते कम हो गई.

पायल घोष (Payal Ghosh) ने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि अनुराग के 200 से ज्यादा अभिनेत्रियों के साथ संबंध हैं. जिन अभिनेत्रियों का नाम पायल घोष ने लिए था उनमें हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का नाम भी शामिल है. ऐसे में अब हुमा ने भी इस पूरे मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर नाराजगी जाहिर की है.

दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने पायल घोष द्वारा उनका नाम लिए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'अनुराग के साथ मैंने आखिरी बार 2012-13 में काम किया था और वो मेरे काफी अच्छे दोस्त है और टैलेंडेट डायरेक्टर भी हैं. मैं ज(हां तक जानती हूं उन्होंने कभी किसी के साथ गलत बर्ताव नहीं किया है.'
: AltBalaji और ज़ी5 ने खास वीडियो के साथ रिलीज़ किया 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल सीज़न 3' का लोगो
हुमा मे आगे लिखा, 'जिन्होंने भी दुर्व्यवहार होने का आरोप लगया है उन्हें पुलिस की मदद जरूर लेनी चाहिए. मैंने इस मामले में चुप रहने का फैसला किया था क्योंकि मुझे सोशल मीडिया पर इस तरह की लड़ाई औऱ मीडिया ट्रायल पसंद नहीं. लेकिन अब मैं इस मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर नाराज हूं. मुझे गुस्सा केवल अपने लिए नहीं बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए भी आ रहा जिनका सालों का हार्डवर्क इस बेबुनियाद आरोप के चलते कम हो गया है. हमें इससे बचना चाहिए. इस पूरे मामले में ये मेरा आखिरी बयान है.'

- Huma S Qureshi (@humasqureshi) September 22, 2020
ऋचा चड्डा ने भेजा लीगल नोटिस?
इससे पहले ऋचा चड्डा भी पायल घोष को इस मामले में उनका नाम लिए जाने पर लीगल नोटिस भेज चुकी हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, नोटिस की सॉफ्ट कॉपी पायल घोष को भेज दी गई है. मेरी तरफ से आदमी नोटिस की हार्ड कॉपी लेकर उनके घर गया था जो उन्होंने नहीं लिया.' इससे पहले एक्ट्रेस ऋचा ने कहा था कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ है तो उसके साथ न्याय होना ही चाहिए. लेकिन अपनी बातों को रखने के लिए दूसरी औरतों को बीच में लाना सही नहीं है. ऋचा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वकील का एक नोटिस पोस्ट किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर किसी ने ऋचा के नाम को अपने मतलब के लिए इस्तेमाल किया तो उस पर लीगल एक्शन लिया जा सकता है.
: डीलर्स, यूजर्स-सप्लायर्स को मिले सजा, बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर रवीना का बड़ा बयान
वहीं अनुराग ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए अपने ऊपर लगे हुए आरोपों को 'बेबुनियाद' बताया. जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने उनका समर्थन किया है. तपसी पन्नू और टिस्का चोपड़ा ने ट्वीट कर दिया अनुराग का साथ है. इतना ही नहीं अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज ने भी उनका समर्थन किया है.

अन्य समाचार