कई बीमारियां दूर करता है, काला नमक

काला नमक जहां खाने का स्वाद बढ़ाता है वहीं शरीर को कई रोगों से दूर भी रखता है। अगर आप स्वस्थ जीवन जीना चाहते है तो नियमित काले नमक वाले पानी का सेवन कीजिए। काले नमक में मौजूद तत्व कई रोगों से छुटकारा पाने में मददगार है।एक गिलास गर्म पानी में डली वाला काला नमक डाल दीजिए। अब इसे तब तक मिलाएं जब तक अच्छी तरह से पानी में मिल न जाएं। हर रोज खाली पेट इसका सेवन कीजिए।

ं-
चमत्कारी लाभ होते हैं कसूरी मेथी के

अन्य समाचार