हर महिला अपनी स्किन को लेकर बहुत सेंसेटिव होती हैं और इसके निखार के लिए कई जतन करती हैं। कई महिलाएं तो हर दम किसी ना किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती रहती हैं जिससे त्वचा की दमक बने और खूबसूरती निखर कर बाहर आए। लेकिन इससे पैसों की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं होता हैं। असली खूबसूरती आती हैं प्राकृतिक रूप से। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चीजों में बदलाव करते हुए अच्छी आदतें अपनाने की जो प्राकृतिक रूप से त्वचा की चमक को बढ़ाने का काम करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी निखरी त्वचा की चाहत को प्राकृतिक रूप से पूरा करेंगे।एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। प्राकृतिक गुणों से भरा एलोवेरा आपके चेहरे की रंगत सुधारने में मदद करता है। इसलिए सप्ताह में दो से तीन बार एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें, ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करेगा और चेहरे की रंगत सुधारेगा। सनस्क्रीन लगाकर निकलें बाहर गर्मी के दिनों में घर से सनस्क्रीन लगाकर घर से बाहर निकलें। ये आपको सूरज से आने वाली हानिकारक किरणों से बचाएगा और आपके स्किन टोन को बनाए रखने में मदद करेगा।
दिन में पिएं इतना पानीआपने पहले भी कई बार पर्याप्त पानी पीने के महत्व के बारे में पढ़ा होगा। बहुत से लोग इस बात पर अमल करते हैं तो बहुत से लोग इस बात को वहम मानते हैं। लेकिन जब बात स्किन को लेकर आती है तो पर्याप्त मात्रा में पानी पीना आपके लिए बहुत जरूरी है। दिन में 3 से 4 लीटर पानी पीना आपके स्किन टोन को बेहतर बना सकता है। पानी आपकी स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और आपकी त्वचा को नमी प्रदान करता है। इसलिए दिन में 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं। प्रोटीन शेक पिएं दिन में एक बार प्रोटीन शेक बनाकर जरूर पिएं। प्रोटीन शेक बनाने के लिए 2 चम्मच वेट प्रोटीन के साथ 2 चम्मच पीनट बटर, 500 एमएल दूध, एक केला और 20 ग्राम ओट्स का इस्तेमाल करें। महीने भर तक इस शेक का इस्तेमाल आपके शरीर में प्रोटीन की मात्रा पूरी करेगा और आपके स्किन टोन को सुधारने में मदद करेगा। फ्रूट जूस पिएं फलों के शौकीन लोग सप्हात में चार बार तक फ्रूट जूस का सेवन कर शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं। ये पौष्टिक तत्व आपके चेहरे की रंगत सुधारने में मदद करते हैं।
डाइट में शामिल करें सब्जियां व फलसाफ और निखरी त्वचा पाने के लिए डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करना बहुत जरूरी है। इसलिए हो सके तो अपनी डाइट में अधिक से अधिक सब्जियों, फलों और सलाद को शामिल करें। ये सभी चीजें आपकी बॉडी में जरूरी पोषक तत्वों की कमी को दूर करेंगे और आपकी स्किन को अंदर से हील करने में मदद करेंगे। रोजाना मल्टीविटामिन लें मोजूद वक्त में तमाम ऐसी चीजें हैं, जिसके कारण हमारे शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी हो जाती है। इस कमी को दूर करने के लिए जरूरी है कि मल्टीविटामिन्स का सेवन किया जाए। मल्टीविटामिन की कमी के कारण हमारे चेहरे की रंगत उड़ जाती है और अपनी स्किन टोन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है कि आप रोजाना मल्टीविटामिन लें। ज्यादा से ज्यादा बेरी खाएं जितना हो सके उतनी बेरी खाएं, क्योंकि यह शरीर के डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लूबेरी, क्रैनबेरी, रास्पबेरी, आदि का सेवन कर सकते हैं। ये आपके स्किन टोन को बेहतर बनाने में मदद कर सकती हैं।