नयी दिल्ली। देश में लगातार चौथे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से अधिक रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना महामारी से निजात मिलने के बाद स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 45 लाख के करीब पहुंच गया।
इससे पहले शनिवार को कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या रिकार्ड 95,88० रही, रविवार को 94,612 तथा सोमवार को 93,356 लोग स्वस्थ हुए थे। रोगमुक्त होने वालों की दर 8०.86 प्रतिशत हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 17.54 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.6० फीसदी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,०1,468 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 44,97,868 हो गयी है। इस दौरान 75,०83 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 55, 62,664 पर पहुंच गया। इसी अवधि में 1,०53 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 88,935 हो गयी है।
संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 27,438 की कमी आयी है और अब यह 9,75,861 हो गयी है। सक्रिय मामले शनिवार को 379०, रविवार को 314० और सोमवार को 7525 कम हुए थे। देश के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले कम हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 16,613 और दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में सबसे कम नौ मरीज कम हुए हैं।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 16,613 कम होकर 2,75,०17 रह गये हैं जबकि 344 लोगों की और मौत होने से मृतकों की संख्या 33,०15 हो गयी है। इस दौरान 32,००7 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढèकर 9,16,348 हो गयी।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 27०8 की कमी हुई है और राज्य में अब 95,354 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 8145 पर पहुंच गया है तथा अब तक 4,23,377 लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजों की संख्या 4318 कम होने से सक्रिय मामले 74,518 रह गये। राज्य में अब तक 541० लोगों की मौत हुई है। वहीं कुल 5,51,821 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। (एजेंसी)