क्या डबल रोल में शाहरुख खान डायरेक्टर एटली की फिल्म में आएंगे नजर ?
अदिति त्यागी - बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) बड़े परदे से काफी समय से दूर हैं। फिल्म जीरो के बाद फैन्स सुपरस्टार शाहरुख़ की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। तो चलिए हम आपके लिए कुछ बेहद ही लेटेस्ट डिटेल्स ले आएं हैं।
दरअसल लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख़ खान साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) की अपकमिंग फिल्म में में दोहरी भूमिका (Double Role)निभाते नजर आएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान एटली के नेक्स्ट प्रोजेक्ट में एक शीर्ष एजेंसी के जांच अधिकारी और मोस्ट वांटेड अपराधी की भूमिका निभाएंगे।
फिल्म की कहानी इन दोनों किरदारों, उनकी लड़ाई और टकराव के इर्द-गिर्द घूमती रहेगी।बता दें कि शाहरुख जहां इससे पहले जूही चावला और सोनाली बेंद्रे अभिनीत महेश भट्ट की ' डुप्लीकेट ' में दोहरी भूमिका निभा चुके हैं, वहीं एटली के पिछले तीन फिल्मो में नायको ने दोहरी भूमिका निभाई है। शाहरुख़ और एटली पिछले दो सालो से एक साथ काम करना चाहते है और कई परियोजनाओं और कहानियों पर काम भी किया जा रहा है । ऐसा लगता है कि वे आखिर में सही स्क्रिप्ट पर सहमति बना बैठे है ।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो शाहरुख सिद्धार्थ आनंद की थ्रिलर में जॉन अब्राहम के साथनजर आने वाले हैं। सुपरस्टार कथित तौर पर पहले इस फिल्म के साथ काम शुरू करेंगे । बाद में वे इमिग्रेशन के कॉन्सेप्ट के आधार पर राजकुमार हिरानी के नेक्स्ट के लिए शूटिंग शुरू करेंगे।किंग खान को आखिरी बार आनंद एल राय की ' जीरो ' में देखा गया था जिसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में थीं । फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से एक ही जैसे रिएक्शन मिले थे।
Related Story