IPL 2020 के तीसरे मैच में आज आमने-सामने हैं सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जो इस मैदान पर सीजन का दूसरा मैच है. विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद अब नए जोश के साथ उतर रही है, तो वहीं डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर हैदराबाद की कमान संभाली है.
RCB और SRH की टीमें आज तक IPL में 13 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं और यहां हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदराबाद ने 8 बार बैंगलोर को हराया है, जबकि RCB को सिर्फ 5 बार जीत नसीब हुई है.
यहां पढ़िए इस मैच के सभी अपडेट्स
Latest Updates
डिविलियर्स का धुआंधार अर्धशतक
आखिरी ओवर में भुवनेश्वर की पहली गेंद पर डिविलियर्स ने स्ट्रेट बाउंड्री की ओर हवा में शॉट खेलकर चौका बटोरा और अगली गेंद पर 2 रन लेकर अर्धशतक पूरा किया. डिविलियर्स ने सिर्फ 29 गेंद में फिफ्टी पूरी की, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे. हालांकि, अगली ही गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में डिविलियर्स रन आउट हो गए. डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए.
डिविलियर्स ने जड़े 2 छक्के
आखिर डिविलियर्स ने मैच में अपना पहला छक्का जड़ ही दिया है. संदीप शर्मा की धीमी गेंद पर पहले डिविलियर्स ने लॉन्ग ऑफ पर लंबा छक्का जड़ा और फिर अगली ही गेंद को डिविलियर्स ने डीप प्वाइंट के ऊपर स्लाइस करते हुए छक्का जड़ लिया. अब RCB के लिए डिविलियर्स ने 200 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. 19 ओवर के बाद स्कोर- 155/3
18 ओवर पूरे, स्कोर- 141/3
18वें ओवर में बैंगलोर के लिए सिर्फ 9 रन आए, जिसमें एक चौका डिविलियर्स ने जड़ा. अब आखिरी दो ओवरों में बैंगलोर कम से कम 165 से 170 रन तक पहुंचने की कोशिश करेगी, ताकि गेंदबाजों को एक अच्छा टोटल मिल सके.
डिविलियर्स पर जिम्मेदारी
एबी डिविलियर्स पर पर RCB की उम्मीदें जमी हैं. डिविलियर्स ने फिलहाल हाथ खोलने शुरू किए हैं, लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की है और ज्यादा मौके नहीं दिए हैं.
कोहली आउट, तीन विकेट गिरे
अपना पहला IPL मैच खेल रहे टी नटराजन ने बैंगलोर के सबसे बड़े बल्लेबाज विराट कोहली को आउट कर दिया है. 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली ने डीप मिडविकेट पर छक्का जड़ने की कोशिश की. गेंद ऊंची जरूर उठी, लेकिन डिस्टैंस नहीं मिल पाया और दुबई के बड़े मैदान के कारण बाउंड्री पर कोहली लपके गए. कोहली ने 13 गेंद पर सिर्फ 14 रन बनाए.
- SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020 15 ओवर पूरे, स्कोर- 116/2 21/09/2020,8:44PM RCB की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं और स्कोर 116 रन हो चुका है. कोहली और डिविलियर्स अब कुछ देर से क्रीज पर हैं, नजरें जमा चुके हैं. आखिरी 5 ओवरों में दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने का प्रयास करेंगे, ताकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाया जाए और बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए. विराट-डिविलियर्स की खास रणनीति 21/09/2020,8:39PM लगातार 2 झटके लगने का असर डिविलियर्स और कोहली जैसे शानदार बल्लेबाजों पर भी होता है और इसलिए दोनों बेहद समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल दोनों बड़े शॉट नहीं लगा रहे और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं, जो ऐसी परिस्थितियों में बेहद कारगर साबित होता है. 14 ओवर पूरे, RCB- 108/2 क्रीज पर ABD-VK 21/09/2020,8:35PM अब क्रीज पर आ गए हैं RCB की बैटिंग की बुनियाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स. पिछले कई सीजन से यही दोनों इस टीम की जान रहे हैं और अब दोनों एक साथ क्रीज पर हैं. दोनों पर इस बेहतरीन शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जिम्मेदारी है. अब फिंच भी आउट 21/09/2020,8:34PM अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फिंच को भी आउट कर दिया. बाएं हाथ के युवा स्पिनर शर्मा की विकेट की लाइन पर पड़ी धीमी गेंद को फिंच ने स्वीप करना चाहा, लेकिन गेंद की गति और उछाल कम रहने के कारण वह चूक गए और LBW हो गए. फिंच ने 27 गेंद में 29 रन बनाए. 12 ओवर के बाद स्कोर- 95/2 शंकर ने दिलाई पहली सफलता 21/09/2020,8:32PM आखिर हैदराबाद को पहली सफलता मिल ही गई. गेंदबाज भी वही और बल्लेबाज भी वही. शंकर की गेंद पर स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश में पडिक्कल पूरी तरह से चूक गए. शंकर ने विकेट की लाइन पर गुड लेंथ गेंद डाली और पडिक्कल बोल्ड हो गए. पडिक्कल ने 42 गेंदों में 56 रन बनाए. पडिक्कल को जीवनदान 21/09/2020,8:25PM पहले से ही विकेट के लिए तरस रही SRH की किस्मत भी साथ नहीं दे रही. पडिक्कल ने विजय शंकर के ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की ओर ऊंचा शॉट खेला, लेकिन हैदराबाद के 2 फील्डरों के बीच कंफ्यूजन के कारण कैच छूुट गया. पडिक्कल को अहम जीवनदान मिला है. पडिक्कल की बेहतरीन फिफ्टी 21/09/2020,8:23PM अपने पहले ही मैच में देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़ दिया है. पडिक्कल ने अभिषेक शर्मा की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट खेला. गेंद हवा में थी, लेकिन वहां मौजूद फील्डर पहले ही आगे आ गया था और गेंद उसके सिर के ऊपर से निकलकर चार रन के लिए चली गई. पडिक्कल ने सिर्फ 36 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. 9 ओवर पूरे, RCB- 75/0 21/09/2020,8:18PM पावरप्ले के बाद रनों की रफ्तार में कुछ कमी आई, लेकिन फिंच ने राशिद खान के ओवर में सारा हिसाब बराबर कर दिया. पहले फिंच ने मिडविकेट बाउंड्र पर एक बेहतरीन चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर स्लॉग स्वीप पर मिडविकेट बाउंड्री के ही पार एक शानदार छक्का जड़ दिया. 9 ओवर पूरे हो गए हैं और RCB का स्कोर 75 रन हो गया है. 'पडिक्कल को मौका देती रहे RCB' 21/09/2020,8:09PM TV9 भारतवर्ष की क्रिकेट एक्सपर्ट और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्य रीमा मल्होत्रा भी देवदत्त पडिक्कल की बेहतरीन हिटिंग से प्रभावित हैं. उनका मानना है कि RCB को इस सीजन में उन्हें लगातार मौका देना चाहिए. - Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) September 21, 2020 पावरप्ले में बैंगलोर का कमाल 21/09/2020,8:06PM पहले पावरप्ले में RCB ने धुआंधार बैटिंग की है. सिर्फ 6 ओवरों में टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. भुवनेश्वर को छोड़ टीम का कोई तेज गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाया. अब पहली बार स्पिनर के तौर पर राशिद खान अटैक पर हैं. पडिक्कल-फिंच का धमाका 21/09/2020,8:02PM मार्श का ओवर पूरा करने के लिए वॉर्नर ने विजय शंकर को बुलाया, लेकिन शंकर ने पहली ही गेंद नो बॉल कराई. नतीजा फ्री हिट. अबतक शांत रहे फिंच ने फ्री हिट पर ऊंचा शॉट लगाया और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के पार 6 रन के लिए भेज दिया. After 5 overs, the scoreboard reads 48/0 https://t.co/iJSJnKDLto #SRHvRCB pic.twitter.com/xMNMZL8sQe - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 SRH को झटका, मार्श चोटिल 21/09/2020,7:58PM सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए और अब बाहर चले गए हैं. अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद डालने के बाद फॉलो थ्रू पर उनका पैर मुड़ गया. हालांकि, मार्श ने 2 गेंद और कराई, जिसमें से एक पर पडिक्कल ने स्ट्रेट बाउंड्री पर चौका जड़ा, लेकिन मार्श को आधे ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा. पडिक्कल ने खींचा एक्सपर्ट्स का ध्यान 21/09/2020,7:54PM अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही पडिक्कल ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर फिलहाल उनके ही चर्चे हो रहे हैं. - Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2020 इस तरह पडिक्कल ने जड़े 3 चौके 21/09/2020,7:53PM ऊंचे कद के देवदत्त पडिक्कल अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठा रहे हैं. नटराजन की लेग स्टंप पर आ रही शॉर्ट बॉल को पडिक्कल ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और चौका बटोरा. नटराजन ने अगली ही गेंद ओवरपिच फेंकी और पडिक्कल ने इसे कवर्स के ऊपर से खेला और गेंद एक बाउंस में बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद पडिक्कल ने मिडविकेट सर्किल के ऊपर से गेंद को खेला और ओवर का तीसरा चौका बटोरा पडिक्कल दिखा रहे अपना रंग 21/09/2020,7:49PM पडिक्कल का हमलावर रुख जारी है. अपने पहले ही मैच में पडिक्कल ने इरादे जाहिर कर दिये हैं. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए टी नटराजन के खिलाफ पडिक्कल ने जबरदस्त शुरुआत की. पडिक्कल ने लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद पांचवी गेंद पर पडिक्कल ने एक और चौका जड़ा और टीम के लिए एक और सफल पूरा किया. 3 ओवर के बाद स्कोर- 32/0 3 ओवर पूरे 21/09/2020,7:45PM बैंगलोर के लिए एक और अच्छा ओवर निकला है. देवदत्त पडिक्कल ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक कवर ड्राइव पर चौका जड़ा. इस ओवर में RCB को 8 रन मिले और 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 20 रन हो गया है. घरेलू क्रिकेट में दिखाया था कमाल 21/09/2020,7:43PM देवदत्त पडिक्कल से विराट कोहली और RCB मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. पडिक्कल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर्नाटक की ओर से अपना जलवा दिखाया था. पडिक्कल इन दोनों ही टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे थे. इसके बाद ही बैंगलोर ने इस बार की नीलामी में उन्हें खरीदा था. दूसरा ओवर पूरा 21/09/2020,7:40PM दूसरे ओवर में बैंगलोर को 2 चौके समेत 11 रन मिले. 2 ओवर खत्म होने के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन हो गया है. संदीप पर पडिक्कल का अटैक 21/09/2020,7:39PM पडिक्कल ने दूसरे ओवर में बेहतरीन शुरुआत की है. गेंदबाजी के लिए आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद धीमी और शॉर्ट पिच रही, जिस पर पडिक्कल ने मिडविकेट की ओर चौका जड़ा. लेग साइड पर पड़ी तीसरी गेंद को पडिक्कल ने फ्किल किया. बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के पास से निकल कर चौके के लिए चली गई. पिच से मिल रही स्विंग 21/09/2020,7:35PM पहले ओवर में ही भुवनेश्वर ने सटीक लाइन पर गेंद रखी हैं. खास बात ये है कि भुवनेश्वर को अच्छा स्विंग इस विकेट पर मिल रहा है, कल इसी मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था और उसमें भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी. पहले ओवर में सिर्फ 1 रन ही आया. RCB की बैटिंग शुरू 21/09/2020,7:32PM RCB के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी ऐरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल संभाल रहे हैं. फिंच पहली बार RCB के लिए खेल रहे हैं, जबकि पडिक्कल इस मैच के साथ IPL डेब्यू कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. TV9 भारतवर्ष का आज का सवाल 21/09/2020,7:24PM V9 भारतवर्ष रोज आपके लिए एक IPL से जुड़ा एक सवाल लेकर आता है, जहां आप भी अपना IPL ज्ञान दिखा सकते हैं. इस कड़ी में आज का सवाल है ये- IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 263/5 है, जो RCB ने बनाया था. किस टीम के खिलाफ RCB ने ये रिकॉर्ड कायम किया था? सहारा पुणे वॉरियर्स कोच्चि टस्कर्स केरला 8 votes · 8 answers Vote Results प्रियम गर्ग का डेब्यू 21/09/2020,7:14PM वहीं हैदराबाद ने भी एक युवा भारतीय बल्लेबाज को मौका दिया है. U-19 कप्तान रहे प्रियम गर्ग पहली बार IPL में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, राशिद खान, भुवनेशवर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा. 21/09/2020,7:10PM RCB ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल को पहले मैच में मौका दिया है. साथ ही तमाम दावों और अनुमानों के उलट मोईन अली और क्रिस मॉरिस की जगह डेल स्टेन और जॉश फिलिपे को टीम में शामिल किया है. Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. ?#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 SRH की पहले गेंदबाजी 21/09/2020,7:03PM सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अभी तक तीनों ही मैचों में टॉस जीतने के बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है. आखिरी समय की रणनीति! 21/09/2020,6:59PM मैच से पहले SRH के मेंटॉर और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ अहम बातचीत में मशगूल हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर - SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020 21/09/2020,6:54PM अपने पहले IPL 2020 मैच के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में RCB की सेना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुकी है. pic.twitter.com/f9bitSJugD - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 21/09/2020,6:43PM आज विराट एंड कंपनी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. यहां विराट कोहली आज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए कौन सी है वो खास लिस्ट, जिसमें कोहली कर सकते हैं अपना नाम शामिल- हैदराबाद को मात देते ही धोनी, गंभीर और रोहित की इस रिकॉर्ड सूची में शामिल हो जाएंगे कोहली कैसे देखें SRH vs RCB Live? 21/09/2020,6:36PM अगर आप जानना चाह रहे हैं कि कैसे इन दो बेहतरीन टीमों का मैच लाइव देख सकते हैं, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी- IPL 2020: SRH और RCB की भिड़ंत आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming IPL के दो दिग्गज आमने-सामने 21/09/2020,6:27PM एक तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो दूसरी तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज. Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020
15 ओवर पूरे, स्कोर- 116/2
RCB की पारी के 15 ओवर पूरे हो गए हैं और स्कोर 116 रन हो चुका है. कोहली और डिविलियर्स अब कुछ देर से क्रीज पर हैं, नजरें जमा चुके हैं. आखिरी 5 ओवरों में दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने का प्रयास करेंगे, ताकि अच्छी शुरुआत का फायदा उठाया जाए और बड़ा स्कोर खड़ा किया जाए.
विराट-डिविलियर्स की खास रणनीति
लगातार 2 झटके लगने का असर डिविलियर्स और कोहली जैसे शानदार बल्लेबाजों पर भी होता है और इसलिए दोनों बेहद समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल दोनों बड़े शॉट नहीं लगा रहे और लगातार स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं, जो ऐसी परिस्थितियों में बेहद कारगर साबित होता है. 14 ओवर पूरे, RCB- 108/2
क्रीज पर ABD-VK
अब क्रीज पर आ गए हैं RCB की बैटिंग की बुनियाद विराट कोहली और एबी डिविलियर्स. पिछले कई सीजन से यही दोनों इस टीम की जान रहे हैं और अब दोनों एक साथ क्रीज पर हैं. दोनों पर इस बेहतरीन शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जिम्मेदारी है.
अब फिंच भी आउट
अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा ने फिंच को भी आउट कर दिया. बाएं हाथ के युवा स्पिनर शर्मा की विकेट की लाइन पर पड़ी धीमी गेंद को फिंच ने स्वीप करना चाहा, लेकिन गेंद की गति और उछाल कम रहने के कारण वह चूक गए और LBW हो गए. फिंच ने 27 गेंद में 29 रन बनाए. 12 ओवर के बाद स्कोर- 95/2
शंकर ने दिलाई पहली सफलता
आखिर हैदराबाद को पहली सफलता मिल ही गई. गेंदबाज भी वही और बल्लेबाज भी वही. शंकर की गेंद पर स्लॉग शॉट खेलने की कोशिश में पडिक्कल पूरी तरह से चूक गए. शंकर ने विकेट की लाइन पर गुड लेंथ गेंद डाली और पडिक्कल बोल्ड हो गए. पडिक्कल ने 42 गेंदों में 56 रन बनाए.
पडिक्कल को जीवनदान
पहले से ही विकेट के लिए तरस रही SRH की किस्मत भी साथ नहीं दे रही. पडिक्कल ने विजय शंकर के ओवर की पहली गेंद पर मिडविकेट की ओर ऊंचा शॉट खेला, लेकिन हैदराबाद के 2 फील्डरों के बीच कंफ्यूजन के कारण कैच छूुट गया. पडिक्कल को अहम जीवनदान मिला है.
पडिक्कल की बेहतरीन फिफ्टी
अपने पहले ही मैच में देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़ दिया है. पडिक्कल ने अभिषेक शर्मा की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग की ओर स्वीप शॉट खेला. गेंद हवा में थी, लेकिन वहां मौजूद फील्डर पहले ही आगे आ गया था और गेंद उसके सिर के ऊपर से निकलकर चार रन के लिए चली गई. पडिक्कल ने सिर्फ 36 गेंदों में 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.
9 ओवर पूरे, RCB- 75/0
पावरप्ले के बाद रनों की रफ्तार में कुछ कमी आई, लेकिन फिंच ने राशिद खान के ओवर में सारा हिसाब बराबर कर दिया. पहले फिंच ने मिडविकेट बाउंड्र पर एक बेहतरीन चौका जड़ा और अगली ही गेंद पर स्लॉग स्वीप पर मिडविकेट बाउंड्री के ही पार एक शानदार छक्का जड़ दिया. 9 ओवर पूरे हो गए हैं और RCB का स्कोर 75 रन हो गया है.
'पडिक्कल को मौका देती रहे RCB'
TV9 भारतवर्ष की क्रिकेट एक्सपर्ट और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्य रीमा मल्होत्रा भी देवदत्त पडिक्कल की बेहतरीन हिटिंग से प्रभावित हैं. उनका मानना है कि RCB को इस सीजन में उन्हें लगातार मौका देना चाहिए.
- Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) September 21, 2020 पावरप्ले में बैंगलोर का कमाल 21/09/2020,8:06PM पहले पावरप्ले में RCB ने धुआंधार बैटिंग की है. सिर्फ 6 ओवरों में टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. भुवनेश्वर को छोड़ टीम का कोई तेज गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाया. अब पहली बार स्पिनर के तौर पर राशिद खान अटैक पर हैं. पडिक्कल-फिंच का धमाका 21/09/2020,8:02PM मार्श का ओवर पूरा करने के लिए वॉर्नर ने विजय शंकर को बुलाया, लेकिन शंकर ने पहली ही गेंद नो बॉल कराई. नतीजा फ्री हिट. अबतक शांत रहे फिंच ने फ्री हिट पर ऊंचा शॉट लगाया और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के पार 6 रन के लिए भेज दिया. After 5 overs, the scoreboard reads 48/0 https://t.co/iJSJnKDLto #SRHvRCB pic.twitter.com/xMNMZL8sQe - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 SRH को झटका, मार्श चोटिल 21/09/2020,7:58PM सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए और अब बाहर चले गए हैं. अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद डालने के बाद फॉलो थ्रू पर उनका पैर मुड़ गया. हालांकि, मार्श ने 2 गेंद और कराई, जिसमें से एक पर पडिक्कल ने स्ट्रेट बाउंड्री पर चौका जड़ा, लेकिन मार्श को आधे ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा. पडिक्कल ने खींचा एक्सपर्ट्स का ध्यान 21/09/2020,7:54PM अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही पडिक्कल ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर फिलहाल उनके ही चर्चे हो रहे हैं. - Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2020 इस तरह पडिक्कल ने जड़े 3 चौके 21/09/2020,7:53PM ऊंचे कद के देवदत्त पडिक्कल अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठा रहे हैं. नटराजन की लेग स्टंप पर आ रही शॉर्ट बॉल को पडिक्कल ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और चौका बटोरा. नटराजन ने अगली ही गेंद ओवरपिच फेंकी और पडिक्कल ने इसे कवर्स के ऊपर से खेला और गेंद एक बाउंस में बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद पडिक्कल ने मिडविकेट सर्किल के ऊपर से गेंद को खेला और ओवर का तीसरा चौका बटोरा पडिक्कल दिखा रहे अपना रंग 21/09/2020,7:49PM पडिक्कल का हमलावर रुख जारी है. अपने पहले ही मैच में पडिक्कल ने इरादे जाहिर कर दिये हैं. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए टी नटराजन के खिलाफ पडिक्कल ने जबरदस्त शुरुआत की. पडिक्कल ने लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद पांचवी गेंद पर पडिक्कल ने एक और चौका जड़ा और टीम के लिए एक और सफल पूरा किया. 3 ओवर के बाद स्कोर- 32/0 3 ओवर पूरे 21/09/2020,7:45PM बैंगलोर के लिए एक और अच्छा ओवर निकला है. देवदत्त पडिक्कल ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक कवर ड्राइव पर चौका जड़ा. इस ओवर में RCB को 8 रन मिले और 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 20 रन हो गया है. घरेलू क्रिकेट में दिखाया था कमाल 21/09/2020,7:43PM देवदत्त पडिक्कल से विराट कोहली और RCB मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. पडिक्कल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर्नाटक की ओर से अपना जलवा दिखाया था. पडिक्कल इन दोनों ही टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे थे. इसके बाद ही बैंगलोर ने इस बार की नीलामी में उन्हें खरीदा था. दूसरा ओवर पूरा 21/09/2020,7:40PM दूसरे ओवर में बैंगलोर को 2 चौके समेत 11 रन मिले. 2 ओवर खत्म होने के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन हो गया है. संदीप पर पडिक्कल का अटैक 21/09/2020,7:39PM पडिक्कल ने दूसरे ओवर में बेहतरीन शुरुआत की है. गेंदबाजी के लिए आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद धीमी और शॉर्ट पिच रही, जिस पर पडिक्कल ने मिडविकेट की ओर चौका जड़ा. लेग साइड पर पड़ी तीसरी गेंद को पडिक्कल ने फ्किल किया. बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के पास से निकल कर चौके के लिए चली गई. पिच से मिल रही स्विंग 21/09/2020,7:35PM पहले ओवर में ही भुवनेश्वर ने सटीक लाइन पर गेंद रखी हैं. खास बात ये है कि भुवनेश्वर को अच्छा स्विंग इस विकेट पर मिल रहा है, कल इसी मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था और उसमें भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी. पहले ओवर में सिर्फ 1 रन ही आया. RCB की बैटिंग शुरू 21/09/2020,7:32PM RCB के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी ऐरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल संभाल रहे हैं. फिंच पहली बार RCB के लिए खेल रहे हैं, जबकि पडिक्कल इस मैच के साथ IPL डेब्यू कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. TV9 भारतवर्ष का आज का सवाल 21/09/2020,7:24PM V9 भारतवर्ष रोज आपके लिए एक IPL से जुड़ा एक सवाल लेकर आता है, जहां आप भी अपना IPL ज्ञान दिखा सकते हैं. इस कड़ी में आज का सवाल है ये- IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 263/5 है, जो RCB ने बनाया था. किस टीम के खिलाफ RCB ने ये रिकॉर्ड कायम किया था? सहारा पुणे वॉरियर्स कोच्चि टस्कर्स केरला 8 votes · 8 answers Vote Results प्रियम गर्ग का डेब्यू 21/09/2020,7:14PM वहीं हैदराबाद ने भी एक युवा भारतीय बल्लेबाज को मौका दिया है. U-19 कप्तान रहे प्रियम गर्ग पहली बार IPL में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, राशिद खान, भुवनेशवर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा. 21/09/2020,7:10PM RCB ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल को पहले मैच में मौका दिया है. साथ ही तमाम दावों और अनुमानों के उलट मोईन अली और क्रिस मॉरिस की जगह डेल स्टेन और जॉश फिलिपे को टीम में शामिल किया है. Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. ?#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 SRH की पहले गेंदबाजी 21/09/2020,7:03PM सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अभी तक तीनों ही मैचों में टॉस जीतने के बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है. आखिरी समय की रणनीति! 21/09/2020,6:59PM मैच से पहले SRH के मेंटॉर और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ अहम बातचीत में मशगूल हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर - SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020 21/09/2020,6:54PM अपने पहले IPL 2020 मैच के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में RCB की सेना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुकी है. pic.twitter.com/f9bitSJugD - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 21/09/2020,6:43PM आज विराट एंड कंपनी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. यहां विराट कोहली आज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए कौन सी है वो खास लिस्ट, जिसमें कोहली कर सकते हैं अपना नाम शामिल- हैदराबाद को मात देते ही धोनी, गंभीर और रोहित की इस रिकॉर्ड सूची में शामिल हो जाएंगे कोहली कैसे देखें SRH vs RCB Live? 21/09/2020,6:36PM अगर आप जानना चाह रहे हैं कि कैसे इन दो बेहतरीन टीमों का मैच लाइव देख सकते हैं, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी- IPL 2020: SRH और RCB की भिड़ंत आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming IPL के दो दिग्गज आमने-सामने 21/09/2020,6:27PM एक तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो दूसरी तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज. Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) September 21, 2020
पावरप्ले में बैंगलोर का कमाल
पहले पावरप्ले में RCB ने धुआंधार बैटिंग की है. सिर्फ 6 ओवरों में टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. भुवनेश्वर को छोड़ टीम का कोई तेज गेंदबाज असर नहीं छोड़ पाया. अब पहली बार स्पिनर के तौर पर राशिद खान अटैक पर हैं.
पडिक्कल-फिंच का धमाका
मार्श का ओवर पूरा करने के लिए वॉर्नर ने विजय शंकर को बुलाया, लेकिन शंकर ने पहली ही गेंद नो बॉल कराई. नतीजा फ्री हिट. अबतक शांत रहे फिंच ने फ्री हिट पर ऊंचा शॉट लगाया और गेंद को डीप मिड विकेट बाउंड्री के पार 6 रन के लिए भेज दिया.
After 5 overs, the scoreboard reads 48/0 https://t.co/iJSJnKDLto #SRHvRCB pic.twitter.com/xMNMZL8sQe - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 SRH को झटका, मार्श चोटिल 21/09/2020,7:58PM सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए और अब बाहर चले गए हैं. अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद डालने के बाद फॉलो थ्रू पर उनका पैर मुड़ गया. हालांकि, मार्श ने 2 गेंद और कराई, जिसमें से एक पर पडिक्कल ने स्ट्रेट बाउंड्री पर चौका जड़ा, लेकिन मार्श को आधे ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा. पडिक्कल ने खींचा एक्सपर्ट्स का ध्यान 21/09/2020,7:54PM अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही पडिक्कल ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर फिलहाल उनके ही चर्चे हो रहे हैं. - Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2020 इस तरह पडिक्कल ने जड़े 3 चौके 21/09/2020,7:53PM ऊंचे कद के देवदत्त पडिक्कल अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठा रहे हैं. नटराजन की लेग स्टंप पर आ रही शॉर्ट बॉल को पडिक्कल ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और चौका बटोरा. नटराजन ने अगली ही गेंद ओवरपिच फेंकी और पडिक्कल ने इसे कवर्स के ऊपर से खेला और गेंद एक बाउंस में बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद पडिक्कल ने मिडविकेट सर्किल के ऊपर से गेंद को खेला और ओवर का तीसरा चौका बटोरा पडिक्कल दिखा रहे अपना रंग 21/09/2020,7:49PM पडिक्कल का हमलावर रुख जारी है. अपने पहले ही मैच में पडिक्कल ने इरादे जाहिर कर दिये हैं. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए टी नटराजन के खिलाफ पडिक्कल ने जबरदस्त शुरुआत की. पडिक्कल ने लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद पांचवी गेंद पर पडिक्कल ने एक और चौका जड़ा और टीम के लिए एक और सफल पूरा किया. 3 ओवर के बाद स्कोर- 32/0 3 ओवर पूरे 21/09/2020,7:45PM बैंगलोर के लिए एक और अच्छा ओवर निकला है. देवदत्त पडिक्कल ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक कवर ड्राइव पर चौका जड़ा. इस ओवर में RCB को 8 रन मिले और 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 20 रन हो गया है. घरेलू क्रिकेट में दिखाया था कमाल 21/09/2020,7:43PM देवदत्त पडिक्कल से विराट कोहली और RCB मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. पडिक्कल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर्नाटक की ओर से अपना जलवा दिखाया था. पडिक्कल इन दोनों ही टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे थे. इसके बाद ही बैंगलोर ने इस बार की नीलामी में उन्हें खरीदा था. दूसरा ओवर पूरा 21/09/2020,7:40PM दूसरे ओवर में बैंगलोर को 2 चौके समेत 11 रन मिले. 2 ओवर खत्म होने के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन हो गया है. संदीप पर पडिक्कल का अटैक 21/09/2020,7:39PM पडिक्कल ने दूसरे ओवर में बेहतरीन शुरुआत की है. गेंदबाजी के लिए आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद धीमी और शॉर्ट पिच रही, जिस पर पडिक्कल ने मिडविकेट की ओर चौका जड़ा. लेग साइड पर पड़ी तीसरी गेंद को पडिक्कल ने फ्किल किया. बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के पास से निकल कर चौके के लिए चली गई. पिच से मिल रही स्विंग 21/09/2020,7:35PM पहले ओवर में ही भुवनेश्वर ने सटीक लाइन पर गेंद रखी हैं. खास बात ये है कि भुवनेश्वर को अच्छा स्विंग इस विकेट पर मिल रहा है, कल इसी मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था और उसमें भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी. पहले ओवर में सिर्फ 1 रन ही आया. RCB की बैटिंग शुरू 21/09/2020,7:32PM RCB के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी ऐरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल संभाल रहे हैं. फिंच पहली बार RCB के लिए खेल रहे हैं, जबकि पडिक्कल इस मैच के साथ IPL डेब्यू कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. TV9 भारतवर्ष का आज का सवाल 21/09/2020,7:24PM V9 भारतवर्ष रोज आपके लिए एक IPL से जुड़ा एक सवाल लेकर आता है, जहां आप भी अपना IPL ज्ञान दिखा सकते हैं. इस कड़ी में आज का सवाल है ये- IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 263/5 है, जो RCB ने बनाया था. किस टीम के खिलाफ RCB ने ये रिकॉर्ड कायम किया था? सहारा पुणे वॉरियर्स कोच्चि टस्कर्स केरला 8 votes · 8 answers Vote Results प्रियम गर्ग का डेब्यू 21/09/2020,7:14PM वहीं हैदराबाद ने भी एक युवा भारतीय बल्लेबाज को मौका दिया है. U-19 कप्तान रहे प्रियम गर्ग पहली बार IPL में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, राशिद खान, भुवनेशवर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा. 21/09/2020,7:10PM RCB ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल को पहले मैच में मौका दिया है. साथ ही तमाम दावों और अनुमानों के उलट मोईन अली और क्रिस मॉरिस की जगह डेल स्टेन और जॉश फिलिपे को टीम में शामिल किया है. Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. ?#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 SRH की पहले गेंदबाजी 21/09/2020,7:03PM सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अभी तक तीनों ही मैचों में टॉस जीतने के बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है. आखिरी समय की रणनीति! 21/09/2020,6:59PM मैच से पहले SRH के मेंटॉर और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ अहम बातचीत में मशगूल हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर - SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020 21/09/2020,6:54PM अपने पहले IPL 2020 मैच के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में RCB की सेना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुकी है. pic.twitter.com/f9bitSJugD - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 21/09/2020,6:43PM आज विराट एंड कंपनी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. यहां विराट कोहली आज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए कौन सी है वो खास लिस्ट, जिसमें कोहली कर सकते हैं अपना नाम शामिल- हैदराबाद को मात देते ही धोनी, गंभीर और रोहित की इस रिकॉर्ड सूची में शामिल हो जाएंगे कोहली कैसे देखें SRH vs RCB Live? 21/09/2020,6:36PM अगर आप जानना चाह रहे हैं कि कैसे इन दो बेहतरीन टीमों का मैच लाइव देख सकते हैं, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी- IPL 2020: SRH और RCB की भिड़ंत आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming IPL के दो दिग्गज आमने-सामने 21/09/2020,6:27PM एक तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो दूसरी तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज. Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
After 5 overs, the scoreboard reads 48/0 https://t.co/iJSJnKDLto #SRHvRCB pic.twitter.com/xMNMZL8sQe
- IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020
SRH को झटका, मार्श चोटिल
सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए और अब बाहर चले गए हैं. अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद डालने के बाद फॉलो थ्रू पर उनका पैर मुड़ गया. हालांकि, मार्श ने 2 गेंद और कराई, जिसमें से एक पर पडिक्कल ने स्ट्रेट बाउंड्री पर चौका जड़ा, लेकिन मार्श को आधे ओवर में ही मैदान छोड़ना पड़ा.
पडिक्कल ने खींचा एक्सपर्ट्स का ध्यान
अपनी धमाकेदार शुरुआत के साथ ही पडिक्कल ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. सोशल मीडिया पर फिलहाल उनके ही चर्चे हो रहे हैं.
- Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2020 इस तरह पडिक्कल ने जड़े 3 चौके 21/09/2020,7:53PM ऊंचे कद के देवदत्त पडिक्कल अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठा रहे हैं. नटराजन की लेग स्टंप पर आ रही शॉर्ट बॉल को पडिक्कल ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और चौका बटोरा. नटराजन ने अगली ही गेंद ओवरपिच फेंकी और पडिक्कल ने इसे कवर्स के ऊपर से खेला और गेंद एक बाउंस में बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद पडिक्कल ने मिडविकेट सर्किल के ऊपर से गेंद को खेला और ओवर का तीसरा चौका बटोरा पडिक्कल दिखा रहे अपना रंग 21/09/2020,7:49PM पडिक्कल का हमलावर रुख जारी है. अपने पहले ही मैच में पडिक्कल ने इरादे जाहिर कर दिये हैं. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए टी नटराजन के खिलाफ पडिक्कल ने जबरदस्त शुरुआत की. पडिक्कल ने लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद पांचवी गेंद पर पडिक्कल ने एक और चौका जड़ा और टीम के लिए एक और सफल पूरा किया. 3 ओवर के बाद स्कोर- 32/0 3 ओवर पूरे 21/09/2020,7:45PM बैंगलोर के लिए एक और अच्छा ओवर निकला है. देवदत्त पडिक्कल ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक कवर ड्राइव पर चौका जड़ा. इस ओवर में RCB को 8 रन मिले और 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 20 रन हो गया है. घरेलू क्रिकेट में दिखाया था कमाल 21/09/2020,7:43PM देवदत्त पडिक्कल से विराट कोहली और RCB मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. पडिक्कल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर्नाटक की ओर से अपना जलवा दिखाया था. पडिक्कल इन दोनों ही टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे थे. इसके बाद ही बैंगलोर ने इस बार की नीलामी में उन्हें खरीदा था. दूसरा ओवर पूरा 21/09/2020,7:40PM दूसरे ओवर में बैंगलोर को 2 चौके समेत 11 रन मिले. 2 ओवर खत्म होने के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन हो गया है. संदीप पर पडिक्कल का अटैक 21/09/2020,7:39PM पडिक्कल ने दूसरे ओवर में बेहतरीन शुरुआत की है. गेंदबाजी के लिए आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद धीमी और शॉर्ट पिच रही, जिस पर पडिक्कल ने मिडविकेट की ओर चौका जड़ा. लेग साइड पर पड़ी तीसरी गेंद को पडिक्कल ने फ्किल किया. बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के पास से निकल कर चौके के लिए चली गई. पिच से मिल रही स्विंग 21/09/2020,7:35PM पहले ओवर में ही भुवनेश्वर ने सटीक लाइन पर गेंद रखी हैं. खास बात ये है कि भुवनेश्वर को अच्छा स्विंग इस विकेट पर मिल रहा है, कल इसी मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था और उसमें भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी. पहले ओवर में सिर्फ 1 रन ही आया. RCB की बैटिंग शुरू 21/09/2020,7:32PM RCB के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी ऐरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल संभाल रहे हैं. फिंच पहली बार RCB के लिए खेल रहे हैं, जबकि पडिक्कल इस मैच के साथ IPL डेब्यू कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. TV9 भारतवर्ष का आज का सवाल 21/09/2020,7:24PM V9 भारतवर्ष रोज आपके लिए एक IPL से जुड़ा एक सवाल लेकर आता है, जहां आप भी अपना IPL ज्ञान दिखा सकते हैं. इस कड़ी में आज का सवाल है ये- IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 263/5 है, जो RCB ने बनाया था. किस टीम के खिलाफ RCB ने ये रिकॉर्ड कायम किया था? सहारा पुणे वॉरियर्स कोच्चि टस्कर्स केरला 8 votes · 8 answers Vote Results प्रियम गर्ग का डेब्यू 21/09/2020,7:14PM वहीं हैदराबाद ने भी एक युवा भारतीय बल्लेबाज को मौका दिया है. U-19 कप्तान रहे प्रियम गर्ग पहली बार IPL में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, राशिद खान, भुवनेशवर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा. 21/09/2020,7:10PM RCB ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल को पहले मैच में मौका दिया है. साथ ही तमाम दावों और अनुमानों के उलट मोईन अली और क्रिस मॉरिस की जगह डेल स्टेन और जॉश फिलिपे को टीम में शामिल किया है. Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. ?#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 SRH की पहले गेंदबाजी 21/09/2020,7:03PM सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अभी तक तीनों ही मैचों में टॉस जीतने के बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है. आखिरी समय की रणनीति! 21/09/2020,6:59PM मैच से पहले SRH के मेंटॉर और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ अहम बातचीत में मशगूल हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर - SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020 21/09/2020,6:54PM अपने पहले IPL 2020 मैच के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में RCB की सेना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुकी है. pic.twitter.com/f9bitSJugD - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 21/09/2020,6:43PM आज विराट एंड कंपनी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. यहां विराट कोहली आज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए कौन सी है वो खास लिस्ट, जिसमें कोहली कर सकते हैं अपना नाम शामिल- हैदराबाद को मात देते ही धोनी, गंभीर और रोहित की इस रिकॉर्ड सूची में शामिल हो जाएंगे कोहली कैसे देखें SRH vs RCB Live? 21/09/2020,6:36PM अगर आप जानना चाह रहे हैं कि कैसे इन दो बेहतरीन टीमों का मैच लाइव देख सकते हैं, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी- IPL 2020: SRH और RCB की भिड़ंत आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming IPL के दो दिग्गज आमने-सामने 21/09/2020,6:27PM एक तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो दूसरी तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज. Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Aakash Chopra (@cricketaakash) September 21, 2020
इस तरह पडिक्कल ने जड़े 3 चौके
ऊंचे कद के देवदत्त पडिक्कल अपनी हाइट का अच्छा फायदा उठा रहे हैं. नटराजन की लेग स्टंप पर आ रही शॉर्ट बॉल को पडिक्कल ने स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और चौका बटोरा. नटराजन ने अगली ही गेंद ओवरपिच फेंकी और पडिक्कल ने इसे कवर्स के ऊपर से खेला और गेंद एक बाउंस में बाउंड्री के पार चली गई. इसके बाद पडिक्कल ने मिडविकेट सर्किल के ऊपर से गेंद को खेला और ओवर का तीसरा चौका बटोरा
पडिक्कल दिखा रहे अपना रंग
पडिक्कल का हमलावर रुख जारी है. अपने पहले ही मैच में पडिक्कल ने इरादे जाहिर कर दिये हैं. चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए टी नटराजन के खिलाफ पडिक्कल ने जबरदस्त शुरुआत की. पडिक्कल ने लगातार दूसरी और तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. इसके बाद पांचवी गेंद पर पडिक्कल ने एक और चौका जड़ा और टीम के लिए एक और सफल पूरा किया. 3 ओवर के बाद स्कोर- 32/0
3 ओवर पूरे
बैंगलोर के लिए एक और अच्छा ओवर निकला है. देवदत्त पडिक्कल ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक कवर ड्राइव पर चौका जड़ा. इस ओवर में RCB को 8 रन मिले और 3 ओवर के बाद टीम का स्कोर 20 रन हो गया है.
घरेलू क्रिकेट में दिखाया था कमाल
देवदत्त पडिक्कल से विराट कोहली और RCB मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं. पडिक्कल ने पिछले साल विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर्नाटक की ओर से अपना जलवा दिखाया था. पडिक्कल इन दोनों ही टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर रहे थे. इसके बाद ही बैंगलोर ने इस बार की नीलामी में उन्हें खरीदा था.
दूसरा ओवर पूरा
दूसरे ओवर में बैंगलोर को 2 चौके समेत 11 रन मिले. 2 ओवर खत्म होने के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना विकेट खोए 12 रन हो गया है.
संदीप पर पडिक्कल का अटैक
पडिक्कल ने दूसरे ओवर में बेहतरीन शुरुआत की है. गेंदबाजी के लिए आए संदीप शर्मा की पहली ही गेंद धीमी और शॉर्ट पिच रही, जिस पर पडिक्कल ने मिडविकेट की ओर चौका जड़ा. लेग साइड पर पड़ी तीसरी गेंद को पडिक्कल ने फ्किल किया. बॉल शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के पास से निकल कर चौके के लिए चली गई.
पिच से मिल रही स्विंग
पहले ओवर में ही भुवनेश्वर ने सटीक लाइन पर गेंद रखी हैं. खास बात ये है कि भुवनेश्वर को अच्छा स्विंग इस विकेट पर मिल रहा है, कल इसी मैदान पर पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला हुआ था और उसमें भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही थी. पहले ओवर में सिर्फ 1 रन ही आया.
RCB की बैटिंग शुरू
RCB के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी ऐरॉन फिंच और देवदत्त पडिक्कल संभाल रहे हैं. फिंच पहली बार RCB के लिए खेल रहे हैं, जबकि पडिक्कल इस मैच के साथ IPL डेब्यू कर रहे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
TV9 भारतवर्ष का आज का सवाल
V9 भारतवर्ष रोज आपके लिए एक IPL से जुड़ा एक सवाल लेकर आता है, जहां आप भी अपना IPL ज्ञान दिखा सकते हैं. इस कड़ी में आज का सवाल है ये-
IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 263/5 है, जो RCB ने बनाया था. किस टीम के खिलाफ RCB ने ये रिकॉर्ड कायम किया था?
सहारा पुणे वॉरियर्स
कोच्चि टस्कर्स केरला
8 votes · 8 answers
Vote Results
प्रियम गर्ग का डेब्यू
वहीं हैदराबाद ने भी एक युवा भारतीय बल्लेबाज को मौका दिया है. U-19 कप्तान रहे प्रियम गर्ग पहली बार IPL में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे. सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडेय, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, मिचेल मार्श, राशिद खान, भुवनेशवर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा.
RCB ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल को पहले मैच में मौका दिया है. साथ ही तमाम दावों और अनुमानों के उलट मोईन अली और क्रिस मॉरिस की जगह डेल स्टेन और जॉश फिलिपे को टीम में शामिल किया है.
Sunrisers Hyderabad have won the toss and have put us to bat first. ?#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/NfvdoOoGTl
- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
SRH की पहले गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अभी तक तीनों ही मैचों में टॉस जीतने के बाद कप्तान ने पहले गेंदबाजी का ही फैसला किया है.
आखिरी समय की रणनीति!
मैच से पहले SRH के मेंटॉर और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के साथ अहम बातचीत में मशगूल हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर
- SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 21, 2020
अपने पहले IPL 2020 मैच के लिए विराट कोहली के नेतृत्व में RCB की सेना दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच चुकी है.
pic.twitter.com/f9bitSJugD - Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020 21/09/2020,6:43PM आज विराट एंड कंपनी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. यहां विराट कोहली आज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए कौन सी है वो खास लिस्ट, जिसमें कोहली कर सकते हैं अपना नाम शामिल- हैदराबाद को मात देते ही धोनी, गंभीर और रोहित की इस रिकॉर्ड सूची में शामिल हो जाएंगे कोहली कैसे देखें SRH vs RCB Live? 21/09/2020,6:36PM अगर आप जानना चाह रहे हैं कि कैसे इन दो बेहतरीन टीमों का मैच लाइव देख सकते हैं, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी- IPL 2020: SRH और RCB की भिड़ंत आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming IPL के दो दिग्गज आमने-सामने 21/09/2020,6:27PM एक तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो दूसरी तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज. Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
pic.twitter.com/f9bitSJugD
- Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 21, 2020
आज विराट एंड कंपनी आईपीएल में अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. यहां विराट कोहली आज कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जानिए कौन सी है वो खास लिस्ट, जिसमें कोहली कर सकते हैं अपना नाम शामिल- हैदराबाद को मात देते ही धोनी, गंभीर और रोहित की इस रिकॉर्ड सूची में शामिल हो जाएंगे कोहली
कैसे देखें SRH vs RCB Live?
अगर आप जानना चाह रहे हैं कि कैसे इन दो बेहतरीन टीमों का मैच लाइव देख सकते हैं, तो यहां मिलेगी सारी जानकारी- IPL 2020: SRH और RCB की भिड़ंत आज, कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming
IPL के दो दिग्गज आमने-सामने
एक तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो दूसरी तरफ है IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज.
Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz - IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
Who are you rooting for ?#SRHvRCB pic.twitter.com/KFezSF0KKz
- IndianPremierLeague (@IPL) September 21, 2020