होंठों के होते है चार हिस्से : हमारे होठ के चार भाग होते हैं इनमें से उपरी हिस्से को क्यूपिड बो, उसके पास का हिस्सा नेचुरल लाइन, दोनों कौने कॉर्नर्स और निचला वाला हिस्सा टिअह ड्रॉप के नाम से पहचाने जा सकते हैं।
भारी होंठ : जिन लोगों के होंठ भरे हुए हों वे काफी दयालु भावना के लोग होते हैं। खासतौर पर इन लोगों को बच्चों पर बहुत प्यार आता है।
गोल होंठ : गोल होंठ वाले व्यक्ती काफी मज़बूत और आत्मविश्वासी होते है और खतरों से नहीं डरते हैं साथ ही इनकी पर्सनेलिटी से भी काफी लोग प्रभावित होते हैं।
दिल के आकर के होंठ : जिनके होंठ दिल के आकार के होते हैं वे अक्सर काफी रोमांटिक मिजाज के होते हैं। काफी बुद्धिमान के साथ-साथ ये लोग हॉर्ट शेप लिप्स के नाम से भी जाने जाते हैं।
पतले होंठ :जिनके होंठ पतले होते हैं वे काफी स्वतंत्र दिमाग के होते हैं काफी महत्वकांक्षी होने के साथ-साथ ये काफी केयरिंग पर्सन भी होते हैं। चौड़े होंठ : चौड़ होंठ वाले लोगों के काफी सारे दोस्त देखने को मिलते हैं क्योंकी वे कापी फ्रैंडली मिजाज के होते हैं। इनमें एक अच्छा नेता बनने का गुण भी बखूबी होता है।