नई दिल्ली, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। शाओमी स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी सब ब्रांड मी इंडिया ने सोमवार को देश भर के छोटे शहरों और कस्बों तक अपने प्रॉडक्ट्स की पहुंच बनाने के लिए मी स्टोर ऑन व्हील्स की शुरुआत की।इस मुहिम को सबसे पहले छत्तीसगढ़ में शुरू किया गया और इसके तहबत पिथोरा में बासना से शंकरा और भंवरपुर तक के इलाके कवर किए गए।
मी स्टोर ऑन व्हील्स इस दौरान मशहूर साप्ताहिक बाजारों और स्थायी बाजारों में मौजूदग रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान मी इंडिया ने अपना पहला ओम्नीचैनल सॉल्यूशन मी कॉमर्स लॉन्च किया था।
मी स्टोर ऑन व्हील्स के तहत हाल ही में लॉन्च किए गए रेडमी के 9 सीरीज के मॉडल्स को भी रखा गया है।
-आईएएनएस
जेएनएस