तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को भारी बारिश जारी है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के बाद 1० जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोट्टयम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मालापुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुंडला, कल्लारकुट्टी, मलंकारा और पोनमुडी बांध के दरवाजे खोल दिए गए हैं जिससे पेरियार, मुतीरापुझा और मुवाट्टुपुझा नदियों में जलस्तर बढ़ गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पीटीआई-भाषा को बताया, '' रविवार को तिरुवनंतपुरम में एक व्यक्ति की मौत हुई। भारी बारिश और तेज हवा की वजह से टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई।''
प्राधिकरण ने बताया, ''हमें सोमवार सुबह में कासरगोड में भी एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है लेकिन अभी तक आधिकारिक रूप से विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।'' मौसम बुलेटिन में बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्व और पड़ोस में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और यह अगले दो-तीन दिन में पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
जिला अधिकारी ने बताया कि इडुक्की जलाशय में उसकी क्षमता का 8० फीसदी पानी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में औसत सात सेंटीमीटर बारिश हुई है। कासरगोड जिले में कल हुई बारिश में कम से कम आठ घर क्षतिग्रस्त हो गए । राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तीन इकाइयां रविवार को केरल पहुंच गईं और इन्हें वायनाड, मालापुरम और त्रिशूर जिले में तैनात किया गया है। इडुक्की और कोझिकोड जिले में पहले ही दो टीमें तैनात हैं। (एजेंसी)