देश के चार राज्यों से Corona के 55.92 प्रतिशत मरीज स्वस्थ

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बढèते प्रकोप के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा आया है और चार राज्यों से कुल मिलाकर 55.92 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से कुल 52211 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जोकि देश में स्वस्थ हुए कुल मरीजों का 55.92 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 86,961 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख को पार कर 54,87,581 हो गया है।
वहीं 43,96,399 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,13० मरीजों की मौत हो गयी है जिससे इस संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की संख्या 87,882 हो गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:
राज्य........................सक्रिय...........स्वस्थ............मौत अंडमान-निकोबार-----147---------3452---------- 52 आंध्र प्रदेश -------------78836------541319--------5359 अरुणाचल प्रदेश------ 1964------- 54०8---------- 13 असम------------------ 2878०------127338 ------- 562 बिहार------------------ 13००5-------155155-------- 864 चंडीगढ---------------- 2821 -------- 7138----------123 छत्तीसगढ --------------37853 -------47653------- 677 दादरा-नगर हवेली दमन - दीव -------------229---------- 2693-------- 2 दिल्ली ------------------32०97--------- 2०9632---- 4982 गोवा --------------------5781---------- 22297------- 351 गुजरात--------------- 162०8 ----------1०3648------ 3319 हरियाणा--------------21411---------- 88697--------1149 हिमाचल प्रदेश ------- 4444 ------------7565-------- 12० जम्मू- कश्मीर-------- 22०32----------- 4०957------ 1००1 झारखंड-------------- 13791----------- 56944------ 617 कर्नाटक --------------98०62---------- 413452-----8०23 केरल ----------------39484 ------------- 957०2 ------535 लद्दाख--------------- 1०13-----------------2691-------- 49 मध्य प्रदेश -----------223००--------------81374-------197० महाराष्ट्र--------------29163०-------------884331-----32671 मणिपुर-------------- 2०7०----------------- 6767---------57 मेघालय------------- 2111----------------2513----------- 36 मिजोरम------------- 583-----------------1००2------------ ० नागालैंड ------------1184---------------- 4252-----------15 ओडिशा------------ 335०4----------------145675-------- 7०1 पुड्डुचेरी----------- 49०8---------------- 17556---------- 462 पंजाब-------------- 22278---------------- 72598----------2813 राजस्थान----------- 18184---------------- 95469---------- 1336 सिक्किम -----------469--------------------1975------------28 तमिलनाडु---------- 467०3-----------------486479----------8881 तेलंगाना------------29363-----------------14193०-----------1०42 त्रिपुरा-------------- 6566-------------------15464------------245 उत्तराखंड---------- 12455----------------- 28०17----------- 491 उत्तर प्रदेश--------- 65954----------------- 283274----------5०47 पश्चिम बंगाल------- 248०6------------------ 195972--------- 4359 कुल------------------1००3299--------------4396399--------87882 (एजेंसी)

अन्य समाचार