सोमवार बेहद ही शुभ दिन माना जाता है और शास्त्रों में इसे शिव जी का दिन माना गया है। सात्विक मन से भगवान शंकर की पूजा की जाए तो वो सारे दोषों और कष्टों को दूर करते हैं। शिवपुराण में इस बारे में बताया गया है कि आपको सोमवार को कौन कौन से उपाय करने चाहिए।
सोमवार को एक समय रात्रि में भोजन के व्रत संकल्प के साथ शिवालय में जाकर शिवलिंग को जल स्नान कराएं. जल या दूध स्नान करते वक्त नीचे लिखा शिव मंत्र जरूर स्मरण करते रहें।
आर्थिक कष्ट होने पर इस दिन शिव जी की पूजा करें और शिव जी को उनकी मनपसंद चीजें अर्पित करें और हो सके तो सोमवार का व्रत भी करें।
सोमवार के दिन खीर बना कर गरीबों को बांटे और सफेद गाय को रोटी भी खिलाएं इस से सभी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।
सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से सच्चा जीवन साथी मिल जाता है। इसलिए जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है वो लोग सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध अर्पित करें और शिव जी की पूजा करें।
सोमावर को चांदी का छल्ला धारण करना शुभ माना जाता है और चांदी का छल्ला पहनने से कार्य क्षेत्र में प्रगति मिलती है।