उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हेलीकॉप्टर में दो लोग सवार थे. हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट की मौत हो गई है, जबकि दूसरा शख्स अभी लापता है. हादसे की सूचना पर आलाधिकारियों समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है. सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव के पास का मामला है. हेलीकॉप्टर निजी लग रहा है, हालांकि फिलहाल पुष्टि नहीं हो पाई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, खराब मौसम के कारण यह हादसा हुआ. क्रैश की तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस ने हेलीकॉप्टर पर सवार दूसरे शख्स की तलाशी शुरू कर दी है.