ICW2020 Day 3: डिज़ाइनर Dolly J और JJ VALAYA ने दिखाई न्यू ब्राइडल कलेक्शन

फैशन शो ICW 2020 के तीसरे दिन डिजाइनर डिजाइनर डॉली जे और जे जे वाल्या दोनों ने ही ब्राइडल कलैक्शन प्रीजेंट की, जिसमें पेस्टल व ब्राइट कलर्स में हैवी डिटेलिंग वर्क देखने को मिला। डॉली जे ने अपनी कलैक्शन गुलेनार में चिकनकारी,सिल्क का वर्क कर ब्राइडल वियर को वेस्टर्न ड्रैप की नई लुक भी दी। चलिए डालते हैं इस कलेक्शन पर नजर....

#ICW2020: day 3 डिज़ाइनर #DollyJ की ब्राइडल कलेक्शन ‘गुलेनार’। रेड के साथ पेस्टल रंग का दिखा क्रेज Designer @dollyjstudio showcased her collection "Gulenaar" at FDCI's first-ever digital India Couture Week. The collection “Gulenaar” has a palette with a mix of pastels and jewel tones. #ICW2020 #DecodingCouture #FDCIGoesDigital #PunjabKesari #Nari #fashion
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Sep 20, 2020 at 8:41am PDT

वहीं जे जे वाल्या हर बार कुछ नया लेकर आते हैं इस बार उनकी ब्राइडल कलैक्शन बुरसा, तुर्की के ऑटोमन एम्पायर से इंस्पायर्ड थी। दरअसल बुरसा उस्मानी साम्राज्य की राजधानी थी जहां ऑटोमन आर्किटेक्चर का जन्म हुआ था इसी वास्तुकला पर जे जे वाल्या ने पूरी कलैक्शन तैयार की जिसमें स्वारोसकी क्रिस्टल, सिल्क थ्रैड, बीड्स मोती और जरदोजी का खूबसूरत हैंड क्राफ्ट आर्ट देखने को मिला।
#ICW2020 Day3: डिज़ाइनर JJ VALAYA की खूबसूरत कलेक्शन ‘Bursa’ JJ Valaya showcased his couture collection, "Bursa" at FDCI's first-ever digital India Couture Week . #ICW2020 #DecodingCouture #FDCIGoesDigital @jjvalaya
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Sep 20, 2020 at 10:07am PDT

आप भी अपनी वेडिंग के लिए इन दो डिजाइनर्स की कलेक्शन से आइडिया ले सकते हैं। कलेक्शन में आपको ट्रेडीशनल और वेस्टर्न दोनों का फ्यूजन देखने को मिलेगा जो आपको मॉडर्न ब्राइडल लुक देगा। इस कलेक्शन से आप ना सिर्फ ब्राइडल लहंगे के आइडिया ले सकते हैं बल्कि शादी के बाद के फंक्शन में पहनने के लिए स्टाइलिश साड़ियो का कलेक्शन भी देख सकते हैं।
#ICW2020: day 3 डिज़ाइनर #DollyJ की ब्राइडल कलेक्शन ‘गुलेनार’। रेड के साथ पेस्टल रंग का दिखा क्रेज Designer @dollyjstudio showcased her collection "Gulenaar" at FDCI's first-ever digital India Couture Week. The collection “Gulenaar” has a palette with a mix of pastels and jewel tones. #ICW2020 #DecodingCouture #FDCIGoesDigital #PunjabKesari #Nari #fashion
A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Sep 20, 2020 at 9:04am PDT
function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: PunjabKesari

अन्य समाचार