कोरोना काल में चल रहे मानसूत्र सत्र (Parliament Monsoon Session) की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. रविवार को हुए हाई-वोल्टेज ड्रामा के बाद राज्यसभा (Rajya Sabha Updates) में आज फिर हंगामा जारी है. इस बीच राज्यसभा के 8 विपक्षी सांसदों को सदन से सस्पेंड किया गया. ये वे सांसद थे जिन्होंने किसान बिलों पर हंगामा किया था. राज्यसभा में रविवार को खेती से संबंधित बिलों को पेश किया गया था, जिसपर काफी हंगामा हुआ. रूल बुक की कॉपी फाड़ी गई, माइक तक तोड़े गए.
हंगामा के बीच ही राज्यसभा में खेती से जुड़े बिलों को ध्वनिमत से पास कर दिया गया था. लोकसभा में ये बिल पहले ही पास हो चुके हैं. राज्यसभा में क्या क्या हुआ, हर ताजा अपडेट यहां जानिए.
निलंबित सांसद संसद परिसर में गांधी मूर्ति पर धरने पर बैठ गए हैं
हंगामा खत्म नहीं होने के चलते राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित
संसद में सदन के अंदर ही धरने पर बैठे सांसद संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि धरने पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक सरकार यह नहीं बताती की कल बिना वोटिंग बहुमत नहीं होने के बावजूद लोकतंत्र और संविधान की हत्या करके काला कानून कैसे पास किया गया.
हंगामा शांत नहीं होने पर कार्यवाही स्थगित
संसद में फिर हंगामा, राज्यसभा आधे घंटे को स्थगित
फिलहाल सदन में मौजूद हैं सस्पेंड सांसद
8 विपक्षी सांसदों को रूल नंबर 256 (2) के तहत सदन छोड़ने को कहा गया है. लेकिन अभी सभी 8 सांसद राज्यसभा में मौजूद हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई
हंगामे के चलते राज्यसभा 10 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा से 8 सांसद सस्पेंड
किसान बिलों पर हंगामे को लेकर 8 सांसदों को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया. इसमें डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव सातव, रिपुन बोरा, डोला सेन, नसीर हुसैन का नाम शामिल. इन्हें राज्यसभा में कल चर्चा के दौरान असंसदीय व्यवहार के आरोप में सस्पेंड किया गया है.
हंगामे को लेकर 8 सांसद सस्पेंड
राज्यसभा में कल किसान बिलों पर हंगामे को लेकर वैंकेया नायडू नाराज. उन्होंने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत 8 सांसदों को बाहर जाने का ऑर्डर दिया.
हंगामा करनेवालों की बीजेपी सांसदों ने की शिकायत
किसान बिलों पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में हंगामा करनेवाले विपक्षी सांसदों की बीजेपी सांसदों ने शिकायत की। राज्यसभा सभापति इसपर फैसला लेंगे कि कोई एक्शन लिया जाए या नहीं.
दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कड़ी सजा की मांग
राज्यसभा में टीडीपी सांसद रविंद्र कुमार ने शून्यकाल नोटिस दिया. दलितों पर अत्याचार के खिलाफ कड़ी सजा की मांग उठाई.