नई दिल्ली : कृषि अध्यादेशों के खिलाफ आज हरियाणा में किसानों का जनसैलाब सड़कों पर उतर आया है. केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर अध्यादेश वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र होगा. इसके अलावा किसानों ने 25 सितंबर को हरियाणा बंद रखने का भी ऐलान किया है. साथ ही 27 सितंबर को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक करने का ऐलान किया है.
27 सितंबर को किसान अध्यादेश के खिलाफ अहम फैसला लेंगे. इससे पहले भी किसान यूनियन द्वारा आज शाहाबाद मारकंडा के दाऊ माजरा गांव के पास दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रोड जाम किया गया. बड़ी संख्या में जुटे किसानों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान पुलिसबल भी तैनात रही.
फतेहाबाद में दिखा किसानों का सबसे ज्यादा प्रदर्शन
खबरो की मानें तो आज केंद्र सरकार के कृषि अध्यादेश के खिलाफ हजारों की संख्या में किसानों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बताते चले कि हजारों किसानों, आढ़तियों ने अनाजमंडी शेड के नीचे जमा होकर लघु सचिवालय की ओर कूच किया. किसान और व्यापारी नेताओं ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार के निर्णय की निंदा की और तीनों अध्यादेशों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की.
किसानों का कहना है कि सरकार इन बिल को लाकर व्यापारियों और किसानों के रिश्तों को ही खत्म करना चाह रही है. किसानों को कॉरपोरेट घरानों के पास बंधुआ बनाने का प्रयास कर रही है. प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़कों पर सरकार का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया.
हिसार-दिल्ली हाईवे किया जाम
कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. हालांकि इसके बाद किसानों ने जाम हटा लिया. इसके बाद किसानों ने जींद-भिवानी सड़क को जाम कर नारेबाजी की. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रत्याशित स्थिति को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई थी.
ये भी Haryana: सेना में भर्ती के नाम पर 4 युवाओं से ठगी, आरोपियों ने 12 लाख रुपये ठगे
नेशनल हाईवे- 9 पर भी किया जाम
केंद्र सरकार के तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने नेशनल हाईवे-9 पर गांव पंजुआना के पास रोड जाम करके जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस-प्रशासन ने वाहन चालकों को दूसरे रूट से जाने के निर्देश दिए, तो वहीं किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा- अगर सरकार ने तीनों अध्यदेशों को वापस नही लिया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.