विपक्ष के 8 सांसद राज्यसभा से सस्पेंड, कांग्रेस ने साधा निशाना - क्या तानाशाहों ने संसद को बंधक बना लिया?

राज्यसभा में किसान बिलों पर हंगामे के बीच आज सभापति वैंकेया नायडू ने 8 विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया. इसको लेकर अब कांग्रेस की तरफ से विरोध जताया गया है. कांग्रेस पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि क्या तानाशाहों ने संसद को बंधक बना लिया है.

बता दें कि बीजेपी सांसदों की शिकायत के बाद सभापति ने डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजू सातव, के के रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन, नसीर हुसैन और एलमरन करीम को एक हफ्ते के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया था. इन सांसदों ने किसान बिल पर रविवार को राज्यसभा में हंगामा किया था. डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति की कुर्सी के पास आकर रूल बुक की कॉपी फाड़ी थी. संजय सिंह ने हंगामे के दौरान माइक तोड़ा था.
रणदीप सुरजेवाला ने उठाया सवाल
अब विपक्ष के सासंदों को सस्पेंड करने पर रणदीप सुरजेवाला ने सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा, क्या देश में संसदीय प्रणाली बची है? क्या संसद में किसान की आवाज़ उठाना पाप है? क्या तानाशाहों ने संसद को बंधक बना लिया है? क्या सत्ता के नशे में सच की आवाज नही सुनती? कितनी आवाज और दबाएंगे मोदी जी? किसान की, मज़दूर की, छोटे दुकानदार की, संसद की...'

अन्य समाचार