आज हम आपके सामने रात को सोते समय गुड़ खाने के फायदे के बारे में लेकर आए हैं. आप को जानने के बाद यह हैरानी हो जाएगी कि गुड खाने के आखिर इतने भी फायदे हैं और आपसे ही आप गुड़ खाना शुरू कर देंगे प्राचीन काल से ही गुड को स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा माना गया है तथा चीनी को जहर के समान बताया गया है क्योंकि यदि चीनी को पचाने के लिए गुड से 5 गुना अधिक ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है गुड खाने में काफी स्वादिष्ट होता है यह भारत तथा एशियाई देशों में काफी पसंद भी किया जाता है ठंड शुरू होते ही लोग गुड स्वाद के लिए तथा गर्मी उत्पन्न करने के लिए खाते हैं जो लोग गुड़ का सेवन नहीं करते हैं वह इस लेख को पढ़ें और गुड़ के अमृत जैसे फायदों का लाभ उठाएं आइए तो पढ़ते हैं गुड़ के लाभ।
सर्दी से निजात:- गुड़ के अंदर कई प्रकार के एंटीबायोटिक पाए जाते हैं यदि आप रोजाना 7 दिन तक गुड को सोने से पहले खाएं तो सर्दी-जुखाम आपको छू भी नहीं पाएगी।
पाचन तंत्र के लिए:- यदि आपको पाचन संबंधी समस्या है तो रोज खाना खाने के बाद आप थोड़ा सा गुड़ अवश्य खाएं ऐसा करने से आपके पेट को ठंडक पहुंचाता है तथा पेट में गैस नहीं बनने देता गुड को आप दूध के साथ भी ले सकते हैं
त्वचा को सुंदर बनाए रखने में मदद करता है ये दही काली मिर्च…
मौसम कोई भी हो आइसक्रीम खाने का तो मजा ही कुछ और है आइसक्रीम…
95% महिलाये नहीं जानती है सेहत के लिए लाभदायक है मौसम के…
चप्पल तो सभी पहनते है पर 200% लोग नहीं जानते कन्टे वाली…
कान के दर्द के लिए:- यदि आपके कान में किसी भी प्रकार का तेज दर्द उठा रहा है तो थोड़े से गुड को घी के साथ मिलाकर गर्म कर लें हल्का सा ठंडा होने के बाद उसको अपने कान में डालने ऐसा करने के तुरंत कुछ देर बाद ही आपके कान का दर्द समाप्त हो जाएगा।
मासिक धर्म:- जिन महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान पेट में काफी दर्द का सामना करना पड़ता है वह महिलाएं यदि गुड़ का सेवन करें तो उनको दर्द से आराम मिलेगा।
गले के लिए:- यदि आपके गले में खराश रहती है तो आप गुड को अदरक के साथ मिलाकर खाले ऐसा करने से आपके गले की खराश समाप्त हो जाएगी।
त्वचा के लिए:- गुड़ के नियमित प्रयोग से आप कई प्रकार की त्वचा रोगों से दूर रहते हैं यदि किसी के चेहरे पर अत्यधिक मुंहासे आते हैं वह रोजाना गुड़ का नियमित रूप से इस्तेमाल करें तो कुछ ही दिन में उसके चेहरे से मुहासे समाप्त हो जाएंगे साथ ही गुड़ हमें कई अन्य प्रकार की त्वचा रोगों से बचाव प्रदान करता है।
जोड़ों के दर्द के लिए:- अदरक और गुड़ को मिलाकर आप नियमित रूप से सेवन करते हैं तो आपको अपने बदन में हो रहे जोड़ों के दर्द से निजात मिलेगी !