महाराष्ट्र: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढही, 8 की मौत, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

महाराष्ट्र में थाणे जिले के भिवंडी में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हुआ है. ठाणे नगर निगम के पीआरओ के मुताबिक, मलवे में दबने से अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की टीम मलवे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में लगी हुई है. अबतक करीब 25 लोगों को बचाया गया है.

नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि हादसा सुबह 3:20 बजे भिवंडी के पटेल कंपाउंड में हुआ. उस दौरान लोग गहरी नींद में सो रहे थे. अभी तक मलबे से 8 लोगों के शव निकाले गए हैं. मरने वालों की पहचान की जा रही है. बाकी लोगों की तलाश जारी है.
- ANI (@ANI) September 21, 2020 एनडीआरएफ टीम ने मलवे में दबे एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला है. न्यूज एजेंसी एएनआई से इसका वीडियो जारी किया है. At least five people have lost their lives in the incident which took place earlier today. pic.twitter.com/6j90p1GloQ - ANI (@ANI) September 21, 2020 रिपोर्ट के मुताबिक, 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा तड़के ढह गया. ये इमारत पहले से ही डेंजर लिस्ट में शामिल थी. साथ ही इसे खाली करने के लिए नोटिस भी भेजया गया था. नोटिस मिलने के बाद कुछ लोग तो यहां से चले गए, लेकिन कई लोग यहीं रुके हुए थे. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 21, 2020
एनडीआरएफ टीम ने मलवे में दबे एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला है. न्यूज एजेंसी एएनआई से इसका वीडियो जारी किया है.

At least five people have lost their lives in the incident which took place earlier today. pic.twitter.com/6j90p1GloQ
- ANI (@ANI) September 21, 2020
रिपोर्ट के मुताबिक, 1984 में बने जिलानी अपार्टमेंट, मकान नंबर 69 नामक इमारत का आधा हिस्सा तड़के ढह गया. ये इमारत पहले से ही डेंजर लिस्ट में शामिल थी. साथ ही इसे खाली करने के लिए नोटिस भी भेजया गया था. नोटिस मिलने के बाद कुछ लोग तो यहां से चले गए, लेकिन कई लोग यहीं रुके हुए थे.

अन्य समाचार