देव में मेडिकल कॉलेज खोलने की उठी मांग

औरंगाबाद । सहदेव चौधरी पुस्तकालय देव में रविवार को जनेश्वर विकास केंद्र की आवश्यक बैठक नेमन मेहता की अध्यक्षता में की गई। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि चुनावों में वोटर अपना वोट जाती, संप्रदाय एवं क्षेत्र के नाम पर देता है। अच्छे उम्मीदवार विधानसभा नहीं पहुंच पाते हैं। इससे समाज का भला नहीं होगा। हमें सोच समझकर ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति को वोट करना चाहिए। बैठक में उपस्थित सुरेंद्र चौरसिया, जनेश्वर यादव, यशवंत कुमार, बिनोद मालाकार एवं बलिराम चंद्रवशी ने बैठक में जिले का नाम देव रखने एवं मेडिकल कॉलेज देव में खोलने का प्रस्ताव लाया। सभी ने इसे सर्वसम्मति से पारित किया। किरण मेहता, महेंद्र यादव, सरयू यादव एवं नंदलाल कुमार ने कहा कि सिचाई योजनाएं अब तक अधूरा है। हड़ियाही सिचाई योजना का कार्य पूरा नहीं हुआ जिस कारण खेतों की सिचाई नहीं होती है। जो प्रत्याशी इन मुद्दों को तवज्जो देंगे उन्हें वोट करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि जागरूकता के लिए हैंडबिल एवं मांग पत्र बनाया जाएगा। नुक्कड़ सभा के माध्यम से समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट किया जाएगा। 26 अक्टूबर को सहदेव चौधरी की पुण्यतिथि पर साफ सुथरे सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संध्या देवी, मीना देवी, कुलविसया देवी, उमेश कुमार, कविता विद्यार्थी एवं गायत्री देवी उपस्थित रहे।

1,47,654 की जांच में 3275 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार