औरंगाबाद। जिले में कोरोना की जांच चल रही है। अब तक 1,47,654 सैंपल की जांच की गई है जिसमें 3275 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रविवार को 2594 सैंपल की जांच की गई जिसमें 27 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ट्रूनेट मशीन से 126 सैंपल की जांच की गई जिसमें 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 115 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जिले में अब तक 1,44,665 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। 2989 की रिपोर्ट का इंतजार है।
डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि सबसे अधिक 2719 सैंपल जांच के लिए अनुग्रह मेडिकल कॉलेज गया में लंबित है। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 145 एवं ट्रूनेट मशीन से जांच के लिए 126 सैंपल लंबित है। औरंगाबाद में 314 सैंपल की जांच की गई जिसमें 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दाउदनगर में 311 सैंपल की जांच की गई जिसमें 5 का रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। गोह में 236 की जांच में 2, नवीनगर में 195 की जांच में 1, ओबरा में 153 की जांच में 1 एवं देव में 196 की जांच में एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बीआरबीसीएल नवीनगर में संक्रमित के मिलने का सिलसिला जारी है। यहां रविवार को 7 की जांच में 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कुटंबा, मदनपुर, बारुण, रफीगंज, हसुपरा एवं जम्होर में एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। जम्होर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 101 सैंपल की जांच की गई परंतु एक भी पॉजिटिव नहीं मिले। डीपीएम ने बताया कि गांवों में ग्रामीणों को जागरूक कर कोरोना की जांच कराई जा रही है। लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं जिस कारण संक्रमित मरीज के मिलने का सिलसिला जारी है। उन्होंने आग्रह किया जब जरूरी हो तभी घर से निकलें। घर से निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस