मधेपुरा। मुख्यालय पंचायत पुरैनी के वार्ड संख्या छह अम्भोबासा टोले में शनिवार की रात 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आने से जहां एक 29 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं दो अन्य युवक जख्मी हो गए। जख्मी दोनों युवक को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अम्भोबासा टोले में वोल्टेज कम होने के कारण खोखो सिंह उर्फ पप्पू सिंह, गोरी सिंह एवं कस्तूरी सिंह फेज ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के पास गए थे। ट्रांसफार्मर से बिजली ठीक करने के प्रयास करने लगे। अचानक शार्ट लगने से करंट लग गया। इसमें खोखो सिंह उर्फ पप्पू सिंह की मौत रास्ते में ही हो गई। जबकि दो जख्मी युवक का ईलाज चल रहा है।
सामूहिक शौचालय की सौंपी चाबी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस