शूटिंग सेट पर मस्ती भरे अंदाज़ में नजर आये AMITABH BACHCHAN , बोले मास्क किधर है।
अदिति त्यागी - कोरोना को मात देकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) अपने काम पर लौट आए हैं और बिग बी ने केबीसी (Kbc) की शूटिंग शुरू कर दी है।अमिताभ बच्चन फिलहाल 'कौन बनेगा करोड़पति-12' की शूटिंग में बिजी हैं। होस्ट अमिताभ बच्चन भी फैन्स को टीज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इसी बीच शूटिंग सेट पर अमिताभ बेहद ही मजाकिया अंदाज़ में नजर आ रहें हैं ।
T 3666 - .. at the shoot just now .. " ... are , shot cut ho chuka hai .. mask kidhar hai .. MASK !!!??aaaarrrrgghhhgggh !! pic.twitter.com/UC3RTujsMr
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपने शूटिंग सेट की तस्वीर शेयर की हैं। फोटो में अमिताभ येलो हूडी में नजर आ रहें हैं और अपने हाथ को मुँह की और करते दिख रहें हैं। वहीं अमिताभ ने कैप्शन में फनी अंदाज़ में लिखा -शूट पर हैंअभी, शॉट कट हो चुका है .. मास्क किधर है .. मास्क!!!? अरेरेरे। सोशल मीडिया पर अमिताभ का यह अंदाज़ खूब पसंद किया जा रहा है।
T 3564 - be safe .. be in precaution .. at work and in caution .. pic.twitter.com/KkfBXnxdfA
बता दें कि आये दिन अमिताभ सेट से नई-नई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और ब्लॉग पर शेयर करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन कई दिनों से 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग कर रहे हैं और सेट पर अपनी सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरत रहे हैं।हाल ही में अमिताभ ने एक और तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह बतौर 'केबीसी 12' होस्ट हॉट सीट पर बैठने को तैयार थेऔर चेहरे को एक शील्ड से कवर किया हुआ था । तस्वीर शेयर कर अमिताभ ने लिखा, 'सुरक्षित रहें और सुरक्षा में रहें।
T 3652 - 20 साल ; १२ वाँ पर्व ; KBC : कौन बनेगा करोड़पति , आरम्भ ! pic.twitter.com/0UQXc7ewS5
बहरहाल , 'कौन बनेगा करोड़पति 12' के लिए फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है। शो इसी महीने 28 सितंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि करीब 1-2 महीने पहले अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे और करीब 1 महीने बाद वह ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे थे।
Related Story