सामने आया गिन्नी वेड सनी का टीज़र,यामी गौतम और विक्रांत मैसी ने धूम धाम से सेलिब्रेट की शादी।Related Story

सामने आया गिन्नी वेड सनी का टीज़र,यामी गौतम और विक्रांत मैसी ने धूम धाम से सेलिब्रेट की शादी।

अदिति त्यागी - बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने अपनी आने वाली फिल्म गिन्नी वेड सनी(Ginni Weds Sunny) का टीजर शेयर किया, जो 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज के लिए शेड्यूल है । फिल्म के टीज़र में उन्हें और विक्रांत को ट्रेडिशनल आउटफिट में सजा और एक शादी में डांस करते हुए दिखाया गया है । उनके द्वारा शेयर किए गए कुछ मीठे पलों की छोटी झलक भी वीडियो में शामिल है।

This one’s for all my girls out there??#LOL from #GinnyWedsSunny is out now!Watch it https://t.co/JxguI63vmq@masseysahib @soundryaprod @NetflixIndia @sonymusicindia @PuneetrKhanna @vinodbachchan @Sumitaroraa @Navjotalive@iPayalDev @kunaalvermaa77 @DevNegiLive @adityadevmusic pic.twitter.com/lpqKqo1Oni

यामी गौतम के शेयर किये हुए टीज़र के साथ यामी ने कैप्शन लिखा -पहली नजर में प्यार? योग्य नहीं #GinnyWedsSunny 9 अक्टूबर को प्रीमियर, केवल नेटफ्लिक्स पर। बता दें कि गिन्नी वेड सनी का निर्देशन पुनीत खन्ना ,नवजोत गुलाटी और सुमित अरोड़ा कर रहे हैं । फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है। फिल्म की कहानी दिल्ली में अपनी मैचमेकर मां के साथ रहने वाली गिन्नी सनी के साथ सेट अप है, जिन्होंने प्यार पर साथ दिया है और सिर्फ शादी करना और बसना चाहते हैं। लेकिन,ये मैच इतना आसान नहीं है।

Do you believe in love at first sight? ?#LOL from #GinnyWedsSunny will be out tomorrow. Come join us https://t.co/E0a1N0YEld @yamigautam @masseysahib @soundryaprod @NetflixIndia @sonymusicindia@iPayalDev @puneetrkhanna @kunaalvermaa77 @DevNegiLive @adityadevmusic pic.twitter.com/Tru6coDa6x

बता दें कि यामी ने मुंबई में लॉकडाउन में ही टाइम स्पेंड किया और पिछले महीने चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने से पहले अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पूरा किया। एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि मैं मानतीहूं कि यह सब आसान नहीं था, विशेष रूप से शुरुआतीदिनों में (लॉकडाउन की) । लेकिन फिर जहां तक अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट की बात है तो मैंने अपने सभी प्रोड्यूसर्स को भरोसा दिलाया था कि जब तक मैं अपना काम पूरा नहीं करुँगी तब तक मैं शहर नहीं छोड़ूंगी। बहरहाल अब फिल्म के टीज़र देख फैन्स की एक्ससाइटमेंट जरूर बढ़ गयी है।

Related Story

अन्य समाचार