सुशांत सिंह राजपूत केस में लोगों के निशाने पर आने वाले महेश भट्ट आज अपना 72वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके इस दिन को और खास बनाने के लिए पत्नी सोनी राजदान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर की है।
सोनी राजदान ने की पति को विश
Happy Birthday sweetheart! Age cannot wither you, nor custom stale your infinite variety ... may you keep inspiring us with your wisdom and good sense. And so much more .... ♥️????
A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan) on Sep 19, 2020 at 9:26pm PDT
महेश भट्ट को विश करते हुए सोनी राजदान ने लिखा ,' हैप्पी बर्थडे स्वीटहार्ट! आपको उम्र रोक नहीं सकती। आप ऐसे ही हमें अपनी बुद्धिमत्ता और अच्छी समझ के साथ प्रेरित करते रहें।' सोनी राजदान द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर बहुत से सेलेब्स विश कर रहे हैं।
सुशांत केस में लगातार आ रहा नाम
आपको बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद महेश भट्ट का नाम लगातार आ रहा है। उनका नाम रिया चक्रवर्ती के साथ भी जुड़ चुका हैं इतना ही नहीं दोनों की चैट्स भी वायरल हुई थीं। हालांकि वायरल फोटोज और वीडियोज से फैंस लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
लगातार सपोर्ट कर रही पत्नी
सुशांत केस में चाहे महेश भट्ट को लोग खरी खोटी सुना रहे हो लेकिन उनकी पत्नी सोनू राजदान उन्हें लगातार सपोर्ट कर रही हैं। जब महेश भट्ट की रिया संग वायरल चैट्स सामने आईं थी तो भो सोनी राजदान ने पति को सपोर्ट किया था।