कंगना की ड्रग्स वाली बातों को अनुराग ने बताया झूठा, बोले- वह खुद यह काम करती थीं

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल पर कंगना रनौत जमकर सब को अपने निशाने पर ले रही हैं। कंगना ने यह दावा भी किया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 प्रतिशत स्टार्स ड्रग लेते हैं। वहीं बीते दिनों कंगना ने यह खुलासा भी किया था कि वह भी इस ड्रग दौर से गुजर चुकी हैं। हालांकि कंगना फिर भी इस मु्द्दे पर बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं। वहीं अब अनुराग कश्यप ने क्वीन कंगना पर ही पलटवार करते हुए करते हुए इन दावों को झूठा करार दिया है और कहा कि वह भी ड्रग्स लिया करती थी।


कोई किसी को जबरदस्ती ड्रग नहीं दे सकता
कंगना को अपने निशाने पर लेते हुए अनुराग कश्यप ने कहा ,' जब भी कंगना कभी अपना आत्मविश्वास खो बैठती थी तो वह ड्रग्स लेती थी। यहां कोई किसी के मुंह में ड्रग नहीं डालता है।'
वह खुद भी पीती थीं
मीडिया से बातचीत में अनुराग ने कहा ,' फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग के दौरान उन्होंने कंगना शैंपेन पीती थी ताकि वह फ्री-स्पिरिट होकर अपने डायलॉग बोल सकें। तब न तो किसी ने कंगना को जज किया, न ही उनके साथ जबरदस्ती की थी। अपनी झिझक मिटाने के लिए उन्हें शैंपेन की जरूरत पड़ती थी और वो इसे लेती थीं।
कंगना के साथ किसी ने जबरदस्ती नहीं की

आपको बता दें कि हाल ही में कंगना ने यह दावा किया था कि उन्हें बॉलीवुड के शुरूआती दिनों में इंजेक्शन में ड्रग डालकर दिया जाता था इसी पर अनुराग कश्यप ने कहा ,' मुझे नहीं पता इससे पहले क्या हुआ क्या था लेकिन हां किसी ने कंगना के साथ जबदरस्ती नहीं की थी ।'

अन्य समाचार