कम खर्च में ज्यादा देर तक टिकेगा आपका परफ्यूम, आजमाएं ये तरीका

दिलेर समाचार, हमेशा ध्यान रखिए कि आप से पहले आपकी खुशबू पहुंचती है। कितना भी बेहतरीन आपका लुक हो, शानदार कपड़े आपने पहन रखे हों, लेकिन अगर आपके पास से गंध आ रही है तो सब बेकार है। इन टिप्स को अपनाइए और हमेशा महकते रहिए...

परफ्यूम लगाने के बाद कभी भी अपनी कलाइयों को रगड़े नहीं। इससे सेंट जल्दी उड़ जाएगा।
जब बेहद हल्की खुशबू का साथ चाहिए हो तो हवा में स्प्रे करें और उसके नीचे से चलते हुए निकल जाएं।
परफ्यूम को कभी भी नमी वाली जगह पर यूज नहीं करना चाहिए। ह्यूमिडिटी और गर्मी की वजह से खुशबू बिगड़ जाती है और जल्दी गायब हो जाती है।
परफ्यूम की बॉटल में बची कुछ बूंदों का भी उपयोग कीजिए। बिना खुशबू वाले लोशन में इन्हें मिला लें। जबरदस्त फर्क महसूस करेंगे।
कलाई पर परफ्यूम लगाने से पहले थोड़ा वेसलिन लगा लें। ज्यादा देर तक महकते रहने के लिए यह आइडिया काफी काम का है।
नहाने के फौरन बाद ही परफ्यूम लगा लें। आपकी स्किन के अंदर का मॉइस्चर इसे अंदर लॉक कर लेगा। इसके अलावा कपड़ों पर परफ्यूम के दाग भी नहीं पड़ेंगे।
बालों में कंघा करने से कंघे पी भी परफ्यूम स्प्रे करें। खुशबू आपके बालों में भी समा जाएगी।
अलमारी में भी थोड़ा परफ्यूम स्प्रे कर दें। आपके कपड़ों में हमेशा महक बनी रहेगी।

अन्य समाचार