केंद्र सरकार के कृषि संबंधित विधेयक के विरोध में आज सड़कों को जाम करेंगे किसान, सरकार भी अलर्ट मोड में

हरियाणा। कंद्र सरकार द्वारा पेश किए जा रहे कृषि संबंधित नए विधेयक के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। हरियाणा और पंजाब के किसानों ने विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में आज (20 सितंबर) प्रदेश में रोड जामकर विरोध करने का ऐलान किया है। किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में है।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने आज यानी 20 सितंबर को प्रदेश में रोड जाम करने का एलान किया है। वहीं प्रदेश के मुखिया सीएम मनोहर लाल ने किसानों से शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की अपील की है। भाकियू प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि आंदोलन में 17 संगठन एकजुट हैं और सभी एक साथ प्रदर्शन का हिस्सा होंगे। वहीं दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि किसानों के लिए लाए जा रहे नए विधेयकों से एमएसपी (MSP) व मंडी व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि एमएसपी और मंडी व्यवस्था थी, हैं और आगे भी रहेगी।
जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि विपक्षियों के झूठ की पोल अक्टूबर में होने वाली मंडियों में खरीद से खुल जाएगी। बता दें कि इस विधेयक के विरोध में पंजाब में आगामी 24 से 26 सितंबर तक किसान संगठनों द्वारा रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा।
सरकार कृषि से जुड़े इस बिल को राज्यसभा में आज (रविवार) पेश करेगी। भाजपा ने पार्टी सांसदों को व्हिप जारी किया है। एनडीए सहयोगी शिअद ने कहा कि बिल वापस लिए जाने पर ही केंद्र सरकार से बात होगी। तेलंगाना राष्ट्र समिति भी केंद्र सरकार के इस कृषि बिल का विरोध करेगी।

अन्य समाचार