Payal Ghosh के आरोपों पर Anurag Kashyap ने किया पलटवार, कहा- थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडमRelated Story

Payal Ghosh के आरोपों पर Anurag Kashyap ने किया पलटवार, कहा- थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम

फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे है। शनिवार को एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पायल ने अनुराग कश्यप पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था उन्होंने लिखा, "अनुराग कश्यप ने मेरे साथ जबरदस्ती की और बुरा बर्ताव किया." पायल घोष (Payal Ghosh) ने पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर एकाउंट को टैग करते हुए लिखा, "प्लीज इस पर एक्शन लीजिए और देश को इस शख्स के पीछे छिपा शैतान दिखाएं। मैं जानती हूं कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है, मेरी सुरक्षा खतरे में हैं। कृप्या मदद कीजिए।
वहीं अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने पायल घोष (Payal Ghosh) पर पलटवार किया है। उन्होंने कई ट्वीट कर अपनी बात कही है। अनुराग कश्यप ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'क्या बात है , इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में। चलो कोई नहीं। मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया। थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम। बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं।'
अनुराग अपने अगले ट्वीट में लिखते हैं- 'मुझपे आरोप लगाते-लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए। मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है , वो भी कबूलता हूं।'
अनुराग अपने तीसरे ट्वीट में लिखते हैं- 'चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों। या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है , या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं , या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस , अकेले में या जनता के बीच।
बकौल अनुराग कश्यप- 'मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पे बर्दाश्त करता हूं। बाकी जो भी होता है देखते हैं। आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार।'
वहीं अखिर में अनुराग ने लिखा- अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं। यह बस शुरुआत है । बहुत फ़ोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा । यह भी पता है कि पता नहीं कहां कहां से तीर छोड़ें जाने वाले हैं । इंतेज़ार है ।

Related Story

अन्य समाचार