ये है उर्मिला की सबसे बेस्ट फिल्मे, कंगना ने कहा था सॉफ्ट पो*र्न स्टार

उर्मिला मातोंडकर देश की सीनियर एक्ट्रेस में गिनी जाती है | उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी | इसके बाद बड़े होने पर उन्होंने बॉलीवुड खूब धमाल मचाया | वैसे पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुयी है | दरअसल कंगना और उर्मिला के बीच वर्ड वॉर चल रहा है | उर्मिला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि कंगना का स्टेट ड्रग्स का गढ़ कहा जाता है | तो इसके जवाब में पलटवार करते हुए कंगना ने उर्मिला को सॉफ्ट पो*र्न स्टार कह दिया |

वैसे कोई कुछ भी कहे, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता, कि उर्मिला ने जो कुछ भी हासिल किया है, वो अपने दम पर हासिल किया है | आज हम आपको उर्मिला की कुछ उन फिल्मो के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने उन्हें स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंचाया |
चमत्कार
ये फिल्म 1992 में आयी थी | फिल्म में उर्मिला ने माला का किरदार निभाया था और शाहरुख़ इस फिल्म में लीड किरदार में थे | नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म में एक भूत का किरदार निभाया था | वैसे बता दे ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ब्लैक बियर्ड घोस्ट से प्रेरित थी |
श्रीमान आशिक
ये फिल्म 1993 में आयी थी, फिल्म में उन्होंने शकु का किरदार निभाया था | फिल्म में ऋषि कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था | वहीँ उनके साथ फिल्म में अनुपम खेर, बिंदु, टीकू तलसानिया, अन्नू कपूर और महमूद जैसे शानदार कलाकार नजर आये थे |
रंगीला
1995 में आयी ये फिल्म उर्मिला के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुयी थी | इस फिल्म ने उन्हें एक ऊँचा मुकाम दिया | फिल्म में उनके अलावा आमिर खान, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर भी नजर आये थे | सुपरहिट साबित हुयी इस फिल्म ने 7 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे |
जुदाई
साल 1997 में आयी फिल्म जुदाई साउथ की एक फिल्म की रीमेक थी | फिल्म में उर्मिला के किरदार जान्हवी साहनी को श्रीदेवी के पति अनिल कपूर से प्यार हो जाता है | और श्रीदेवी पैसे के लालच में अपना पति उर्मिला के किरदार को सौंप देती है | ये फिल्म हिट रही थी |
भूत
2003 में आयी फिल्म भूत राम गोपाल वर्मा की दूसरी हॉरर फिल्म थी | इस फिल्म में उर्मिला ने स्वाति का किरदार निभाया था | इस फिल्म की एक खास बात यह भी थी कि इसमें कोई भी गाना नहीं था | ये फिल्म हिट रही थी, साथ ही उर्मिला को इसके लिए अवार्ड भी मिले थे |
पिंजर
2003 में आयी ये फिल्म देश के बंटवारे की कहानी पर बेस्ड थी | फिल्मे में उन्होंने हमीदा पुरो का किरदार निभाया था | फिल्म में उनके साथ मनोज वाजपेयी भी नजर आये थे | इस फिल्म के लिए उर्मिला को नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था

अन्य समाचार