भारत में हर दिन कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस आने का सिलसिला थम नहीं रहा है, देश में अब तक कारोना पॉजिटिव केस की संख्या 53 लाख को पार कर गई है। इनमें से 42 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं, 85 हजार से ज्यादा की मौत हो गई है। देश को कोरोना वायरस की वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है।
लेकिन अच्छी खबर आई है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की बनाई कोविड-19 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के तीसरे और आखिरी दौर में पहुंच गई है। ये ट्रायल पुणे में सोमवार से शुरू हो जाएगा।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ह्यूमन ट्रायल के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल में कोविशील्ड के तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा।