चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (Ms Dhoni) आज आईपीएल (IPL 2020) के पहले मुकाबले में क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके बाद 15 अगस्त को उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया. ओपनिंग मुकाबले से पहले धोनी ने टॉस के दौरान मजाकिया अंदाज में एक जोक मारा जो अब फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
टॉस जीतने के बाद धोनी ने कमेंटेटर मुरली कार्तिक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, क्या हम सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के साथ स्लिप रख सकते हैं. ऐसे में वहां मौजूद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी हंसने लगें.
सुरेश रैना और हरभजन सिंह इस सीजन में CSK के साथ नहीं हैं. क्या उन दोनों के बिना चेन्नई को इस सीजन में सफलता मिल पाएगी?
हां
नहीं
32 votes · 32 answers
Vote Results
धोनी ने टॉस जीतने पर कहा कि, मैं पहले गेंदबाजी करूंगा. जैसे जैसे शाम बढ़ेगी ओस भी देखने को मिलेगा. ऐसे में हम गेंद के साथ शुरुआत करना चाहेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी सेहत को लेकर कहा कि, लॉकडाउन में खिलाड़ियों के लिए फिट रहना बहुत जरूरी था. लॉकडाउन में आपके पास अपने ऊपर ध्यान देने का समय था. यहां धोनी ने टीम के सभी खिलाड़ियों की तारीफ की और कहा कि क्वारंटीन के पहले 6 दिन काफी मुस्किल भरे थे.
धोनी ने आगे बताया कि, हर खिलाड़ी ने इस क्वारंटीन के समय में अपने ऊपर काफी ध्यान दिया. प्रैक्टिस का माहौल काफी अच्छा था. पहले 14 दिन क्वारंटीन में रहने के बाद जब हम बाहर निकले तो काफी अच्छा महसूस हुआ.
बता दें कि पिछले साल चेन्नई और मुंबई के बीच फाइनल खेला गया था जहां मुंबई ने चेन्नई पर जीत दर्ज कर टूर्नामेंट को चौथी बार अपने नाम कर लिया था.
(IPL 2020 की सबसे खास कवरेज मिलेगी TV9 भारतवर्ष पर. देखिए हर रोज: 'रेगिस्तान में महासंग्राम')