लॉस एंजेलिस, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। हॉलीवुड स्टार डेव बतिस्ता ने कहा है कि वह एक शर्मीले और अंतर्मुखी स्वभाव के बच्चे थे।हॉलीवुड स्टार बनने से पहले बतिस्ता एक रेसलर थे और उनका कहना है कि वह अब एक्टिंग का मजा उठा रहे हैं।
अभिनेता ने कहा, मैं इसे प्यार करता हूं, यह मेरा जुनून है। यह अगल तरह की ट्रेनिंग है और मैं निश्चित ही इसमें अपना सारा जुनून झोंकता हूं। मैं एक शर्मीला बच्चा था। मैं जब रेसलिंग में गया तो, लोग इस बात से आश्चर्यचकित हो गए और वे इसपर विश्वास नहीं कर सके। मैं हमेशा से अंतर्मुखी रहा हूं।
अभिनेता ने गार्जियन ऑफ द गलैक्सी और एवेंजर में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता था।
-आईएएनएस
आरएचए/एएनएम