नोटबंदी के दौरान आए 2000 रुपये के नोट के बंद होने की खबरों पर वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने स्पष्ट किया कि फिलहाल इस पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को लोकसभा में जानकारी दी है कि 2000 रुपये के नोट की प्रिंटिंग बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने लोकसभा में लिखित जवाब में कहा कि सरकार किसी भी मद की करेंसी नोट के बारे में फैसला लेने से पहले आरबीआई (Reserve Bank of India) से सलाह लेती है.
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में प्रेस के पास 2000 रुपये के नोट भेजने के लिए कोई मांगपत्र नहीं भेजा गया. अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि सरकार 2000 रुपये के नोट को बंद करने जा रही है.
वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 31 मार्च 2020 तक 2000 रुपये के 27,398 करेंसी नोट सर्कुलेशन में हैं. 31 मार्च 2019 तक यह आंकड़ा 32,910 का था.
करेंसी नोट के कम सर्कुलेशन का कारण बताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर और लॉकडाउन की वजह से कुछ समय के लिए नोटों की छपाई नहीं हो पाई. ठाकुर ने बताया कि अब प्रिंटिंग प्रेस में छपाई का काम शुरू हो गया है.