लोकसभा अपडेट्स: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने पूछा- जब PMNRF है तो PM केयर्स फंड क्यों?

संसद के मानसून सत्र का आज छठा दिन है. राज्यसभा की कार्यवाही रविवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं लोकसभा की कार्यवाही जारी है. आज ऊपरी सदन में मोदी सरकार ने दिवाला और दिवालियापन कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 और महामारी रोग संशोधन विधेयक, 2020 को पेश किया, जिसमें दिवाला और दिवालियापन कोड (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2020 राज्यसभा से पास हो गया.

वहीं बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर, रविवार को सभी राज्यसभा सांसदों को सदन में मौजदू रहने के लिए भी कहा है.
PM केयर्स फंड की जरूरत क्यों?
लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले, "मैं हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछना चाहता हूं कि जब हमारे पास PMNRF है तो PM केयर्स फंड बनाने की क्या जरूरत थी?"

- ANI (@ANI) September 19, 2020
PM केयर्स का CAG ऑडिट
अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM-CARES फंड एक पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट है, इसलिए यह सुझाव दिया गया था कि इसके CAG ऑडिट की जरूरत नहीं है, लेकिन, जो लोग इस ट्रस्ट के लिए CAG ऑडिट की मांग कर रहे हैं, क्या वे एक परिवार द्वारा चलाए जा रहे सभी ट्रस्टों के ऑडिट के लिए तैयार हैं ?

- ANI (@ANI) September 19, 2020
पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी
अनुराग ठाकुर ने कहा कि PM-CARES फंड के ट्रस्टी सभी पद भार संभालने वाले सदस्य हैं, जैसे प्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री.

- ANI (@ANI) September 19, 2020
PM केयर्स फंड पर बोले ठाकुर
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम-केयर फंड बिल्कुल पारदर्शी है. यह कानून के तहत बनाया गया है. ट्रस्ट के रूप में 1908 अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड है. एक स्वतंत्र ऑडिटर नियुक्त किया गया, यह वही ऑडिटर है, जो पीएम नेशनल रिलीफ फंड का ऑडिट करता है. किसी को भी इस फंड में दान करने के लिए मजबूर नहीं किया जाता है.

- ANI (@ANI) September 19, 2020
बुधवार तक चलेगा संसद सत्र
सूत्रों के मुताबिक, संसद सत्र अब बुधवार तक ही चलेगा. विपक्ष कोरोना और जीएसटी पर चर्चा चाहता है. सर्वदलीय बैठक में ये तय हुआ कि संसद की कार्यवाही को कम किया जाय. मगर सदन के विधायी कार्य को भी पूरा कर लिया जाए. स्पीकर पर छोड़ा गया फैसला. अगले 4 दिन में सारी कार्यवाही पूरी की जाएगी.
लोकसभा में बोलीं महुआ मोइत्रा
लोकसभा में TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "कराधान और अन्य कानून (कुछ प्रावधानों के छूट और संशोधन) विधेयक, 2020, गहरी समस्या पैदा करने वाला विधेयक है, क्योंकि यह नए GST शासन के तहत किए गए वैधानिक वादों को हटाकर राज्यों को मिले अधिकारों और संसाधनों को कमजोर करता है."
- ANI (@ANI) September 19, 2020 लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला 19/09/2020,6:19PM लोकसभा में J&K पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू-कश्मीर की स्थिति आज ऐसी है कि जहां प्रगति होनी थी वहां कोई प्रगति नहीं है. आज भी हमारे बच्चे और दुकानदारों के पास 4जी फैसिलिटी नहीं है जो हमारे पास हिंदुस्तान की बाकि जगहों पर है. वो तालीम कैसे ले सकते हैं जबकि सबकुछ आज इंटरनेट पर है." - ANI (@ANI) September 19, 2020 चीन पर बोले फारूक 19/09/2020,6:21PM फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "बॉर्डर पर होने वाली झड़पें बढ़ रही हैं और लोग मर रहे हैं. इस स्थिति से निकलने का कोई रास्ता निकालना पड़ेगा, जिस तरह आप चीन से बातचीत कर रहे हैं कि वो पीछे हट जाए वैसे ही हमें हमारे पड़ोसियों से बात करनी चाहिए." - ANI (@ANI) September 19, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) September 19, 2020
लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला
लोकसभा में J&K पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू-कश्मीर की स्थिति आज ऐसी है कि जहां प्रगति होनी थी वहां कोई प्रगति नहीं है. आज भी हमारे बच्चे और दुकानदारों के पास 4जी फैसिलिटी नहीं है जो हमारे पास हिंदुस्तान की बाकि जगहों पर है. वो तालीम कैसे ले सकते हैं जबकि सबकुछ आज इंटरनेट पर है."

- ANI (@ANI) September 19, 2020
चीन पर बोले फारूक
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "बॉर्डर पर होने वाली झड़पें बढ़ रही हैं और लोग मर रहे हैं. इस स्थिति से निकलने का कोई रास्ता निकालना पड़ेगा, जिस तरह आप चीन से बातचीत कर रहे हैं कि वो पीछे हट जाए वैसे ही हमें हमारे पड़ोसियों से बात करनी चाहिए."

- ANI (@ANI) September 19, 2020

अन्य समाचार