फिल्म के सेट पर हीरोइन को डायरेक्टर और एक्टर की बीवी की तरह रहना होता है-कंगना रनौत
कंगना रनौत एक के बाद एक बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े विस्फोटक खुलासे कर रही हैं। समय-समय पर कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की चमकती धमकती दुनिया का काला सच सामने लाती रही हैं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद तो अब वो रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कंगना रनौत ने बीते बुधवार को कॉस्टिंग काउच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू में कंगना रनौत कहा है कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार और प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि हीरोइन सेट पर उनकी बीवियों की तरह रहें।
कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं। https://t.co/lPo9X4hRZX
कंगना रनौत ने बताया है 'जब मैं यहां आई थी तो औरतें यहां पर सिर्फ आइटम नंबर्स के लिए ही इस्तेमाल की जाती थीं लेकिन इसके लिए कोई ऐसा इंसान चाहिए जो आपको चुने। एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ऐसी उम्मीद करते हैं कि सेट पर हीरोइनें उनकी बीवी की तरह रहें और उनके एक-एक इशारे पर नाचें।' एक्टर्स के नाम पूछे जाने पर कंगना रनौत का जवाब आया 'मैं नाम नहीं बताऊंगी वरना महाराष्ट्र सरकार मुझ पर 6-7 केस और ठोक देगी।' जया बच्चन के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा 'उनके साथ कभी ऐसा नहीं हुआ होगा क्योंकि वो सिनेमा के दिग्गज कलाकार की पत्नी हैं और हर कोई जानता है कि परवीन बॉबी और जीनत अमान किस दर्द से गुजरी हैं।'
कंगना ने आगे कहा है, 'उनके साथ ऐसा नहीं हुआ होगा क्योंकि वह एक पॉवरफुल और सिनेमा के दिग्गज शख्स की वाइफ हैं लेकिन सबको पता है कि परवीन बॉबी और जीनत अमान के साथ क्या हुआ। मैं मना नहीं करती कि जया जी के साथ कभी सेट पर नहीं हुआ होगा क्योंकि वह एक मजबूत शख्स से संबंध रखती हैं।'
कुछ दिन पहले ही कंगना रनौत ने जया बच्चन की पार्लियामेंट वाली स्पीच पर भी निशाना साधा था। जया बच्चन की 'थाली में छेद' वाले बयान पर भी कंगना रनौत ने जवाब देते हुए थे कहा था 'कौन सी थाली...कौन सा छेद?' कंगना रनौत ने ट्वीट किया है 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल, आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देशभक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई।'
खुद को टारगेट किए जाने पर भी कंगना रनौत ने खुलकर बात की है और कहा है 'ये सब सुशांत की मौत के बाद ही शुरू हुआ है। एक इंडस्ट्री इनसाइडर होने के नाते मुझे काफी कुछ कहना है। मैंने केंद्र से सुरक्षा की मांग की, जब से मैंने ड्रग रैकेट को एक्सपोज किया है, तब से ये लोग एक औरत के पीछे ही पड़ गए हैं। लेकिन मैं सिर्फ इस केस में मदद कर रही हूं।'
Related Story