कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर थमता हुआ नहीं दिख रहा है. भारत में शनिवार को कोरोना के 93,337 नए मामले सामने आए. नए आंकड़ों के बाद भारत में कुल 5,308,014 मामले हो चुके हैं. अभी भी भारत विश्व में कोरोना से प्रभावित दूसरा देश है. देश में 24 घंटे के भीतर इस वायरस से 1,247 लोगों की जान गई, जिससे देश में मौत का आंकड़ा 85,619 हो गया है.
भारत में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज आने वाले मामलों में तेजी देखी जा रही है. पिछले पांच हफ्तों से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त देखने को मिल रही है. विशेषज्ञों का दावा है कि अगर इसी तरह मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो आने वाले दिनों में भारत कोरोना के मामलों में अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा. देश भर में अभी 1,013,964 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में ही देश के कुल मामलों के 60 प्रतिशत हैं. ज्यादा मामलों के साथ ही इन राज्यों में रिकवरी रेट भी अच्छा है. आइए जानते हैं कि देश में टॉप 10 हॉटस्पॉट राज्य कौन से हैं.
महाराष्ट्र
भारत में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रभावित हुआ है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए जो 10 लाख से ज्यादा हैं. शनिवार को राज्य में 3,01,273 एक्टिव मामले रहे. राज्य में कुल 1,167,496 मामले सामने आए.
कर्नाटक
कर्नाटक में मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की जा रही है. कर्नाटक भारत में कोरोना वायरस के दूसरे हॉटस्पॉट के रूप में विकसित हो रहा है. राज्य में कोरोना के 502,982 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार तक राज्य में 101,148 एक्टिव मामले रहे. कर्नाटक में 394,026 मामलों की रिकवरी हो चुकी है.
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश देश में कोरोना का तीसरा हॉटस्पॉट है. यहां 84,423 मामले एक्टिव हैं. शनिवार तक 609,558 मामले सामने आए. कोरोना से 67 लोगों की जान भी गई. राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ा है, 24 घंटे में 11,803 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई.
उत्तर प्रदेश
देश में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. यहां शनिवार को 6,594 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 342,788 हो गई. प्रदेश में शनिवार को 98 लोगों की इस वायरस से मौत रिकॉर्ड की गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 4,869 हो गया है. 6,806 मरीजों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 270094 हो गई है. प्रदेश में अभी 67825 एक्टिव मामले हैं.
तमिलनाडु
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या अभी भी कम नहीं हो रही है. यहां शनिवार को 5,488 मरीज पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 530,908 हो गई. 67 लोगों की 24 घंटे में जान गई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 8,685 हो गया. मरीजों की संख्या से ज्यादा यहां रिकवरी रेट है. शनिवार को 5,525 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में अभी 46,506 मरीज एक्टिव हैं.
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में शनिवार को 3,842 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 81,617 हो गई. कोरोना से शनिवार को 17 लोगों की जान गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 645 हो गई. 3,281 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. जिसके बाद कुल रिकवरी 22,392 हो गई. छत्तीसगढ़ में अभी 36,580 मामले एक्टिव हैं.
केरल
केरल वह पहला राज्य हैं जहां इस साल जनवरी में कोरोना के मामले देखने को मिले थे. यहां 35,795 एक्टिव मामले हैं. केरल में शनिवार को 4,167 एक्टिव मामले आए. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 126,381 हो गई. मृतकों की संख्या शनिवार को 12 हो गई, जिसके बाद राज्य में मृतकों का कुल आंकड़ा 501 हो गया. 2,740 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद कुल रिकवरी 90,085 हो गई. केरल में अभी 35,795 एक्टिव मामले हैं.
ओडिशा
ओडिशा में शनिवार को 4,180 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 171,341 हो गई. शनिवार को 13 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई. जिसके बाद यह संख्या 682 हो गई.
दिल्ली
कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही दिल्ली में मरीजों की संख्या में इजाफा भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को 4,127 नए मामले आए. जिसके बाद राजधानी में कुल मामलों की संख्या 238,828 हो गई. शनिवार को 30 लोगों की इस वायरस से जान गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 4,907 हो गई. 32,250 मामले अभी भी एक्टिव हैं.
तेलंगाना
तेलंगाना में 30636 एक्टिव मामले हैं. लेकिन लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को राज्य में 2123 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों का आंकड़ा 169,169 हो गया. प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 1,025 हो गया है. कोरोना से अब तक 137,508 लोग ठीक हो चुके हैं.