चीन ने नाक के स्प्रे से दी जानेवाली कोविड वैक्सीन को दी मंजूरी, नवंबर में शुरू हो सकता है परीक्षण

चीन ने नाक के स्प्रे से जरिए दी जानेवाली कोविड वैक्सीन के परीक्षण की मंजूरी दे दी है. माना जा रहा है कि नवंबर में मानव परीक्षण का पहला चरण शुरू हो सकता है. इसके लिए 100 वॉलेंटियर को नियुक्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है.

कोविड वैक्सीन की दिशा में चीन का अगला कदम
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक ये वैक्सीन अपनी तरह की पहली वैक्सीन है. नाक के स्प्रे के जरिए दी जानेवाली वैक्सीन लेनेवाले को इन्फलुएंजा और नए कोरोना वायरस से दोहरी सुरक्षा प्रदान कर सकती है. बीजिंग के एक प्रतिरक्षा वैज्ञानिक ने अखबार को बताया कि आम इंजेक्शन की तुलना में नाक के स्प्रे के जरिए दी जानेवाली वैक्सीन का इस्तेमाल आसान है. इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन और वितरण भी सुविधाजनक होगा.
नाक के स्प्रे से दी जानेवाली कोविड वैक्सीन में लाइव, एटेन्यूएटेड फ्लूवैक्सीन का इस्तेमाल किया गया है. इसे LAIV भी कहा जाता है. इसके अलावा चीन में चार अन्य टेक्नीकिल तरीकों से कोरोना वायरस वैक्सीन का विकास किया जा रहा है. रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि बाजार में सबसे जल्दी उपलब्ध होने वाली निष्क्रिय वैक्सीन होगी. प्रतिरक्षा वैज्ञानिक ने बताया कि नई वैक्सीन साइड इफेक्ट्स का कारण नहीं बन सकती है. लेकिन श्वसन तंत्र पर इसका साइड इफेक्ट्स हो सकता है.
नाक के स्प्रे से दी जानेवाली वैक्सीन के परीक्षण की मंजूरी
वैक्सीन का विकास हांग कांग और चीन के संयुक्त मिशन का हिस्सा है. वैक्सीन के विकास में हांग कांग यूनिवर्सिटी के अलावा जियामिन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता शामिल हैं. अखबार की रिपोर्ट में वैक्सीन से मिलनेवाली इम्युनिटी पर भी बात की गई है. फिलहाल अभी साफ नहीं है कि नाक के स्प्रे के जरिए दी जानेवाली वैक्सीन से मिलनेवाली इम्युनिटी इंजेक्शन से दी जानेवाली वैक्सीन की तुलना में ज्यादा समय तक बाकी रहती है या नहीं. आपको बता दें कि चीन ने तीन कोविड-19 वैक्सीन के मानव परीक्षण की मंजूरी दी है. कुछ चुनिंदा घरेलू कंपनियों की तरफ से विकसित कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल पर मुहर भी लगाई है.
Skincare Tips: इन तरीकों से आंखों के आसपास की मुलायम त्वचा की कर सकते हैं देखभाल
कोविड-19 टेस्ट के लिए ब्रिटेन ने विकसित की सबसे तेज मशीन, नतीजे सटीक देने का दावा

अन्य समाचार