सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जारी है। एक्टर को गुजरे 3 महीने से ज्यादा हो चला है लेकिन अभी तक इस केस में कुछ साफ नहीं हो पाया है। फैंस के साथ साथ स्टार्स भी एक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कंगना रनौत भी लगातार अपना पक्ष रख रही हैं। वहीं अब कंगना को अपने निशाने पर लिया है बिग बॉस की कंटेस्टेंट बेगम अर्शी खान ने ।
अर्शी ने कंगना को सुनाई खरी खोटी
दरअसल हाल ही में अर्शी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। शेयर की गई वीडियो में अर्शी कहती है ,' कंगना रणौत तुम बात करती हो औरतों के सम्मान की, फेमिनिज्म की। तुम्हें फेमिनिज्म का एफ भी पता है? तुम हमेशा अपनी इज्जत की बात करती हो जब किसी दूसरी औरत की बात आती है या किसी दूसरे आर्टिस्ट की बात होती है तब तुम उसे बी क्लास अभिनेत्री, सी कैटिगरी, सॉफ्ट पॉर्न बोल देती हो।'
समर्थकों को कहा - वाहियात
अर्शी ने कंगना के समर्थकों को वाहियात कहते हुए कहा ,' अगर कोई तुम्हें कुछ बोल दे तो तुम भाजपा को ले आती हो। तुम्हें वाई कैटिगरी की सिक्योरिटी मिल जाती है। तुम्हारे जो समर्थक हैं, वैसे वाहियात समर्थक मैंने आज तक नहीं देखे। आराध्या बच्चन को धमकी दी गई। तुमने कभी अपने समर्थकों से कहा कि किसी को धमकी देने से अच्छा है कि उनकी इज्जत करो।'
ड्रग की बात करती हो तो नाम लो
Kangana Ranaut! I supported you before but not anymore! You accuse bollywood mafia of killing Sushant by calling him a flop actor but you do the exact thing to good actresses when you can't handle their views. You want all of India to agree with you and think like you while you can't digest another artists' opinion. You say you taught India feminism. The fact is you don't give a fu*k about feminism! Shame on you! #kanganaranaut #feminism #sushantsinghrajput #sushantsingh #bollywood #haters #biggboss
A post shared by ARSHI KHAN BEGUM SAHIBA AK (@arshikofficial) on Sep 18, 2020 at 7:38am PDT
अर्शी का गुस्सा यही ठंडा नहीं हुआ बल्कि आगे अर्शी कहती हैं,' जिस तरह की तुम बात करती हो कि लोग तुम्हारा समर्थन करें, ये इस देश में नहीं होता। इस देश में सभी के लिए फ्रीडम ऑफ स्पीच है। तुमने कहा कि तुम्हें ड्रग दिया गया तो आज तक उस ड्रग डीलर का नाम क्यों नहीं बताया। अगर तुम आदित्य ठाकरे को निशाना बनाती हो तो उसे साबित करो।'
तुम बस चुप रहो : अर्शी
अर्शी ने अपनी वीडियो के अंत में कहा ,' कंगना अब तुम चुप रहो। अभी ये सब मत करो। सभी को बात समझ आ चुकी है। तुम्हारा ये पॉलिटिकल एजेंडा है। मैडम प्लीज बाहर आकर अपने समर्थकों को महिलाओं की इज्जत करने के लिए कहो, अगर ऐसा नहीं कर सकती तो बस चुप रहो।'