पुलिस के सिपाही ने दिव्यांग व्यक्ति के साथ की अभद्रता, SP ने लिया आड़े हाथ

उत्तर प्रदेश। कन्नौज सौरिख थाने में एक दिव्यांग ई-रिक्शा चालक के साथ अभद्रता करना गुरूवार को थाने के सिपाही को महंगा पड गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। चोटिल दिव्यांग को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। घटना की जांच एसपी ने सीओ छिबरामउ को सौंप दी है.

घटनाक्रम के अनुसार सुदीप नाम का दिव्यांग व्यक्ति सौरिख कस्बे में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। गुरूवार को वह अपनी गर्भवती पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था। इस बीच इंदरगढ चैराहे पर भीड के बीच से वह ई-रिक्शा निकालने का प्रयास कर रहा था, तभी वहां किरन पाल नाम का एक सिपाही आ धमका और दिव्यांग को गाली-गलौज करते हुए अभद्रता करने लगा। जब दिव्यांग की पत्नी ने सिपाही को ऐसा करने से रोका तो उसने गर्भवती महिला से भी अभद्रता कर दी.
सिपाही का गुस्सा इतने में ठंडा नहीं हुआ तो वह दिव्यांग सुदीप और उसकी पत्नी को थाने ले गया। थाना परिसर में दिव्यांग को सिपाही ने तमाचा जडते हुए धक्का दे दिया। जिससे वह मुंह के बल गिर गया और मुंह से खून निकलने लगा, जबकि इस दौरान पति को बचाने के लिए उसकी पत्नी थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों के बीच गिडगिडाती रही। इस दौरान किसी व्यक्ति ने फोन से पुलिस करतूत का वीडिया बना लिया। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने आरोपी सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। जबकि चोटिल दिव्यांग को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि दिव्यांगों के प्रति पुलिस कर्मियों को नरम रवैया अपनाना चाहिए और यही उन्हें सिखाया भी जाता है। लेकिन दिव्यांग के साथ इस तरह के कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल होती है। लिहाजा दोषी सिपाही के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी

अन्य समाचार