संसद Updates: राज्यसभा में उठी भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

तीन कृषि विधेयकों (Farm sector bills) को लेकर विरोध और पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के सख़्त रवैये के बावजूद केंद्र सरकार को इस बात का भरोसा है कि राज्‍यसभा (Rajya Sabha)में संख्‍या बल की वज़ह से वो इन विधेयकों को पास कराने में सफल होगी.

245 सदस्यों वाली राज्यसभा में दिलचस्प हो सकता है कि विपक्ष के भारी विरोध और अकाली दल के खिलाफ होने पर भी वो इन विधेयकों को पास करा पाती है या नहीं.
राज्यसभा में एनडीए की स्थिति तो मज़बूत है लेकिन विधेयक को पास कराने के लिए उसे 24 वोटों की और ज़रूरत है. 245 सीटों में से एक सीट खाली है. एनडीए के पास 99 सीटें हैं और अन्य दलों का नंबर 77 का है. जबकि उच्च सदन में 65 सीटें यूपीए के पास हैं, जबकि अकाली नाराज़ है.
संसद Updates:
एपिडेमिक डिसीसेस अमेंडमेंट बिल का प्रस्ताव
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एपिडेमिक डिसीसेस अमेंडमेंट बिल 2020 के लिए प्रस्ताव दिया.
वेंकैया नायडू ने की बैठक
राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने कोरोना के दौरान सांसदों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बैठक की.
भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग
भोजपुरी एक ऐसी जानी-पहचानी और मधुर भाषा है जो करोड़ों भारतीयों के दिल में है. नीरज शेखर ने 20 करोड़ लोगों द्वारा बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में सम्मिलित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी व गृहमंत्री जी से मांग की.
टास्क फोर्स की स्थापना की मांग
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने राज्यसभा में ऑनलाइन कक्षाओं और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के मुद्दे को उठाया, और गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के दिशानिर्देश और प्रोत्साहन के लिए एक टास्क फोर्स की स्थापना की मांग की.
कांग्रेस की मांग खारिज
कांग्रेस के सदस्यों ने शून्यकाल के दौरान राज्य सभा में किसानों से संबंधित बिल पर चर्चा की मांग की, हालांकि अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया.
ऑनलाइन क्लासेस पर बनें दिशा-निर्देश
राज्यसभा में अहमद पटेल ने कहा कि इस वक्त में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए राज्यों से बात करके केंद्र सरकार ऑनलाइन क्लासेज़ के लिए दिशा-निर्देश तैयार करे.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा की कार्यवाही जारी, जम्मू कश्मीर में आरक्षण, मनरेगा का मुद्दा उठा.

अन्य समाचार