बिलकुल अपने पिता की तरह दिखते है ये स्टारकिड्स, फिल्मो से बना रखी है दूरी

इन दिनों बॉलीवुड आम लोगो के निशाने पर है | खासतौर पर बॉलीवुड के स्टारकिड्स जो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके है, को लगातार ट्रोल किया जा रहा है | इसके चलते कुछ कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स बंद कर दिए है | वहीँ कई ने कमैंट्स सेक्शन बंद कर दिए है | वैसे बॉलीवुड फिल्मो में नजर आ रहे स्टारकिड्स के अलावा कुछ ऐसे स्टारकिड्स भी है | जो फिल्मो से दूर है | ये अपने स्टाइल और लुक के चलते कई बार सुर्ख़ियों में आ जाते है | ऐसे में आज हम आपको उन स्टारकिड्स के बारे में बताने जा रहे है, जो बिलकुल अपने माता पिता की तरह दिखते है |

आर्यन खान
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान सोशल मीडिया पर काफी फेमस है | सोशल मीडिया पर उनके 1 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर है | वैसे उनके लुक की बात करे तो उनकी शक्ल शाहरुख़ खान से काफी मिलती जुलती है |
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम भी सोशल मीडिया पर पॉपुलर है | सारा अली खान अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है | वैसे इब्राहिम की शक्ल सैफ अली खान से हूबहू मिलती है | उन्हें सैफ की फोटोकॉपी भी कहा जाता है | सारा अली खान तो फिल्मो में डेब्यू कर चुकी है, लेकिन इब्राहिम ने फिल्मो से दूरी बनाई हुयी है |
आरव
अक्षय कुमार के बेटे आरव सोशल मीडिया और मीडिया से दूरी बनाकर ही रखते है | लेकिन किसी ना किसी वजह से सुर्खी बन ही जाते है | वैसे उनकी शक्ल भी काफी हद तक अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना से मिलती है |
अरहान खान
अरबाज खान के बेटे अरहान भी मीडिया से दूरी बनाकर रहते है | उनकी शक्ल भी उनके पिता अरबाज खान से मिलती है | वैसे अब अरबाज और मलाइका का तलाक हो चूका है | इसीलिए अरहान अपनी माँ मलाइका के साथ ही रहते है |

अन्य समाचार