उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक पुलिसकर्मी द्वारा दिव्यांग युवक की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला दिव्यांग युवक का हाथ पकड़कर कर उसे थाने में लाता है और फिर अचानक उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है. इस दौरान थाने में अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहते हैं. बताया जा रहा है कि यह मामला कन्नौज के सौरिख के सदर बाजार का है.
सामाजिक कार्यकर्ता योगिता ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इसके जवाब में कन्नौज पुलिस के एसपी ने मामले पर लिए गए संज्ञान को बताया है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति के साथ हुई इस घटना को हमने गंभीरता से लिया है. फिलहाल पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है.
- kannauj police (@kannaujpolice) September 18, 2020
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिव्यांग सुदीप का कहना है कि नादेमऊ चौराहे पर रिक्शा रोका तो सामने से ट्रक आ गया. उसने दूसरी ओर से रिक्शा निकालने का प्रयास किया तो वहां खड़े सिपाही केपी सिंह ने रिक्शा हटाने के लिए कहा. उसने जगह मिलते ही रिक्शा आगे बढ़ाने की बात कही तो सिपाही नाराज होकर अभद्रता करने का लगा. सुदीप ने बताया कि मना करने पर सिपाही ने धक्का-मुक्की शुरू करते हुए मारापीटा, जिससे उसके मुंह से खून निकलने लगा.
वहीं सिपाही केपी सिंह का कहना है कि चौराहे पर दिव्यांग रिक्शे से सवारी उतार रहा था, इससे जाम लग रहा था. मना किया तो अभद्रता करने लगा और वर्दी भी पकड़ ली.