अपनाए घरेलु नुस्खे असमय सफ़ेद हुए बालों के लिए

आज कल के समय की सबसे बड़ी समस्या है बालों का बेवक़्त सफ़ेद हो जाना। इसके लिए जिम्मेदार है हमारी रोज़ की जीवनक्रिया तथा प्रदुषण। पर हम असमय हुए सफ़ेद बालों को कुछ घरेलू नुस्खों से वापिस काला कर सकते है ।

आंवला एवं नींबू: आंवला जूस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने बालों की जड़ों की मालिश करें। सारी रात इसे अपने बालों पर लगा रहने दें और सुबह धो लें। ये सफेद बालों को काला करने का एक अच्छा तरीका है।
हीना : काले घने बाल पाने के लिए हीना का प्रयोग उत्तम है। दूसरे हेयर कलर और हेयर डाई से कही बेहतर है मेहँदी लगाकर सफ़ेद बालों से छुटकारा पाया जाए। हीना बाल काले करने के साथ साथ बालों को सुन्दरऔर चमकदार भी बनाती है।
पपीता : कच्चे पपीते का पेस्ट बनायें और अब इसे हफ्ते में दो से तीन बार बालों पर लगाए। 15 मिनट तक ये पेस्ट लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से इसे धो लें । इस उपाय से सफ़ेद बाल काले होने लगते है।
प्याज का रस :नहाने से पहले कुछ दिनों तक अपने सिर में प्याज का रस लगा कर आधे घंटे के लिए रहने दें और फिर अपने बाल धो लें। आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे।
ं-
अनजान होंगे आप, विटामिन डी के इन फायदों से

अन्य समाचार