कंगना के बयान पर भड़की सनी लियोन, बोलीं- जो आपके बारे में कम जानते हैं...

कभी नेपोटिज्म तो कभी ड्रग्स मामले को लेकर सुर्खियां बटोर रही कंगना रनौत पर बीते दिन उर्मिला मातोंडकर ने जमकर निशाना साधा। जिसके बाद दोनों में जंड छिड़ गई और इसी बीच कंगना ने उर्मिला को साॅफ्ट पाॅर्न स्टार कह दिया। जिस पर एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना पर पलटवार किया है।

अमेरिका में अपने पति और बच्चों के साथ समय बीता रही सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही एक पोस्ट भी शेयर की है। जिसमें बिना किसी का नाम लिए लिखा है, 'यह मजेदार है कि कैसे लोग जो आपके बारे में कम जानते हैं, उनके पास हमेशा कहने के लिए सबसे ज्यादा होता है।'
Lunch date! Catching up on world drama!
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Sep 17, 2020 at 9:56pm PDT

जिसके बाद कंगना ने अपने साॅफ्ट पाॅर्न स्टार वाले बयान को सही ठहराते हुए ट्वीट कर लिखा था, 'लिबरल ब्रिगेड ने सनी लियोन जैसे लोगों को हमारा आदर्श नहीं होना चाहिए यह कहने के लिए एक बार एक प्रसिद्ध लेखक को चुप करा दिया। सनी को इंडस्ट्री और पूरे भारत ने एक कलाकार के रूप में स्वीकार किया है। अचानक नकली नारीवादियों ने कुछ अपमानजनक होने के लिए एक पोर्न स्टार के रूप में बराबरी की।'

अब कंगना के इस पोस्ट पर सनी लियोन ने बिना नाम लिए करारा जवाब दिया है। गौरतलब है कि कंगना ने उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहा था। कंगना ने कहा था कि वो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि सॉफ्ट पॉर्न करने के लिए जानी जाती है।

अन्य समाचार