'लक्ष्मी बॉम्ब' फिल्म ने रिलीज से पहले बनाया अनोखा रिकॉर्ड
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बम' (Laxmmi Bomb) की इस वक्त इंटरनेट पर जमकर चर्चा हो रही है। उनके फैंस 2020 की दिपावली पर यह फिल्म देख सकते हैं। बीते बुधवार को अक्षय ने ट्वीट करके बताया था कि उनकी यह फिल्म इसी साल दिवाली के अवसर पर 9 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दी जाएगी। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया था। इस फिल्म ने अपनी रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना लिया है।
Breaking barriers and how. Thank you everyone for making this the most viewed motion poster in 24 hours!#YehDiwaliLaxmmiBombWaali ? #LaxmmiBomb #DisneyPlusHotstarMultiplex #FoxStarStudios@akshaykumar @advani_kiara @offl_Lawrence pic.twitter.com/besMOY2rBc
इस फिल्म का पोस्टर इतना शानदार है कि अक्षय के फैंस इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। इसके कारण 'लक्ष्मी बॉम्ब' का यह पोस्टर अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मोशन पोस्टर बन चुका है। इस बात की सूचना डिज्नीप्लस हॉटस्टार ने खुद एक ट्वीट के माध्यम से दी है। हॉटस्टार ने अक्षय की एक इमेज शेयर करते हुए बताया है कि मिस्टर खिलाड़ी के अनोखे लुक ने सभी सीमाएं और रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।
इमेज में लिखा है कि फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का मोशन पोस्टर सबसे अधिक देखा जाने वाला मोशन पोस्टर बन चुका है। हॉटस्टार के अनुसार इसके पोस्टर को 24 घंटे से भी कम समय में 2.1 करोड़ व्यूज मिल चुका है। यह आंकड़ा अभी भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। 'लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार पहली बार किन्नर का कैरेक्टर निभाते हुए देखे जाएंगे। यह फिल्म दक्षिण भारतीय सुपरहिट फिल्म 'कंचना' की हिन्दी रीमेक है। इसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ तुषार कपूर, कियारा आडवाणी, शरद केलकर और अश्विनी अय्यर जैसे एक्टर भी अपने किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण देश भर में सिनेमाघर बंद हो चुके हैं। इसके कारण मजबूर होकर इस फिल्म के निर्माताओं ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। कोरोना के कारण एक फायदा हुआ कि इस फिल्म की ईद पर सलमान खान की राधे के साथ टक्कर होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण दोनों फिल्में पोस्टपोन हो गईं।
Related Story