दाद चाहे एक साल पुराना हो या पचास साल, इसे सिर्फ तीन बार लगा लो जड़ से खत्म हो जाएगा

खुजली होना आजकल आम बात हो चुकी है। आज भारत में हर घर में एक ही बीमारी है जिनका नाम खुजली है यह खुजली एक बार चली जाती है लेकिन फिर यह खुजली आपस में होने लगती है । त्वचा पर दाद हो जाए तो बहुत बार इसके साथ-साथ फुंसियां भी हो जाती है और उनमें पस भरने लगती है।

खुजली खारिश के लिए जरूरी है कि इसकी साफ सफाई पर आवश्य ध्यान दें। शरीर को साफ रखे और साफ सुथरे कपड़े पहने। यदि सही तरह से और सही समय पर इचिंग का इलाज किया जाए तो इस समस्या को बढऩे से रोका जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले है जिसकी मददद से आपको खुजली जल्द ही खत्म हो जाएगी।
-नहाते समय नीम के पत्तों को पानी के साथ गरम कर के, फिर उस पानी को नहाने के पानी के साथ मिला कर नहाने से चर्म रोग से मुक्ति मिलती है।
-प्रति दिन तिल और मूली खाने से त्वचा के भीतर जमा हुआ पानी सूख जाता है, और सूजन खत्म खत्म हो जाती है।
-पके केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर लगाने से दाद, खाज, खुजली और छाजन आदि रोगों में लाभ होता है। दाद, खाज और खुजली में मूंगफली का असली तेल लगाने से आराम आता है। -नारियल का तेल दाद को ठीक करने में बहुत उपयोगी है। ख़ास कर जब आपके सर की जड़ो में इन्फेक्शन हुआ हो तो ये एक बहुत बेहतरीन तरीका है। -छोटे छोटे राई के दाने दाद को ठीक करने में सहायक है। राई को 30 मिनट तक पानी में भिगो कर रख दें। फिर उसका पेस्ट बनाकर दाद की जगह पर लगा लें।

अन्य समाचार