उर्मिला ने अपने समर्थकों को कहा धन्यवाद

मुंबई, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा सॉफ्ट पॉर्न स्टार कहकर तंज कसे जाने के बाद शुक्रवार को उर्मिला मातोंडकर ने उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने इस दौरान उन्हें अपना समर्थन दिया है।अपने ट्वीट में उर्मिला ने अपने समर्थकों को द रियल पीपल ऑफ इंडिया कहकर बुलाया है।

अपने सत्यापित अकांउट से ट्वीट करते हुए उर्मिला लिखती हैं, द रियल पीपल ऑफ इंडिया और मेरे साथ खड़े हुए निष्पक्ष और प्रतिष्ठित मीडिया की दुर्लभ नस्ल को धन्यवाद। यह फर्जी ट्रोल्स और प्रचार पर आपकी जीत है। मैं इससे बेहद ज्यादा अभिभूत और आभारी हूं। हैशटैगजयहिंद।
उर्मिला के इस ट्वीट पर भी लोगों ने उन पर जमकर प्यार बरसाया है।
एक ने लिखा, आपकी फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। बचपन में रंगीला की यादें आज भी मेरे जेहन में ताजा है। फर्जी मीडिया से आ रही गंदगी से हमेशा बचकर रहना चाहिए क्योंकि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है। मैं सिनेमा में आपके आगामी काम के लिए आपको शुभकामनाएं देता हूं और 90 के दशक में हमारा मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
एक ने लिखा, हमें आप पर गर्व है। हमें अपने देश को महान बनाने के लिए आप जैसे लोगों की आवश्यकता है।
-आईएएनएस
एएसएन-एसकेपी

अन्य समाचार