Adhik Maas 2020: आज से शुरू हुआ अधिकमास, इन कार्यों को करने से होगी शुभ फल की प्राप्ति

आज यानी 18 सितंबर दिन शुक्रवार से अधिकमास या मलमास शुरू हो चुका हैं इसे अधिक मास और पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता हैं यह महीना श्री हरि विष्णु और भगवान शिव का प्रिय महीना होता हैं 18 सितंबर से 16 अक्टूबर तक अधिकमास रहने वाला हैं। इस महीने में दान पुण्य करने को विशेष माना जाता हैं

हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक मलमास में किए गया दान पुण्य और व्रत कई गुना फल प्रदान करता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अधिकमास में किन कार्यों को करना शुभ होता हैं तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि मलमास में भागवत पुराण का पाठ करना फलदायी माना जाता हैं वही मलमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता हैं यही कारण है कि इस बार शुभ मुहूर्त समेत लग्न 123 दिनों के बजाय 148 दिन बाद 25 नवंबर से शुरू हो रहा हैं इस दिन 25 तारीख को देवउठनी एकादशी पर भगवान श्री विष्णु निंद्रा से जागेंगे।
उसी के साथ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएगे। मलमास में जितना हो सकें उतना दान पुण्य करना चाहिए मान्यता है कि इस माह में किए गया दान, पूजा पाठ और व्रत का कई गुना फल भक्तों को प्राप्त होता हैं। इस महीने में पीली वस्तुओं का दान करना अच्छा होता हैं गुरुवार के दिन दान करने से जातक की कुंडली में गुरु को बलवान किया जा सकता हैं। इससे जातक के जीवन में सफलता के योग बनते हैं।
मलमास के दौरान सुबह जल्दी उठकर जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु की पूजा आराधना करनी चाहिए। उन्हें केसर से तिलक करें और तुलसी पूजा करें श्री विष्णु को खीर का भोग लगाएं साथ ही सूर्य देवता को जल भी अर्पित करें ऐसा करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होती हैं और जीवन में सुख समृद्धि व शांति का वास होता हैं।

अन्य समाचार